जयपुर. राजधानी में बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं और बदमाशों में कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. राजधानी में गुरुवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यापारी की कार का कांच तोड़ 2 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी कर लिया. ये वारदात विद्याधर नगर थाना इलाके में घटित हुई. अंबाबाड़ी निवासी अजीत सिंह सी स्कीम स्थित एक बैंक से कैश निकलवा कर अपने घर की तरफ निकले और रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें कार से ऑयल लीक होने की बात कहते हुए रुकने का इशारा किया, लेकिन अजीत सिंह ने कार नहीं रोकी.
अजीत सिंह ने कार अपने घर के बाहर लाकर पार्क कर दी और घर के अंदर चले गए. वहीं, उनका पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाश भी उनके घर तक आ पहुंचे और उनकी कार का कांच तोड़ कार में रखा 2 लाख रुपयों से भरा बैग चुरा कर फरार हो गए. वारदात के बाद पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है. बैंक के बाहर से ही बाइक सवार दो बदमाश अजीत सिंह की कार का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं जो कि एक काली कलर की पल्सर बाइक पर सवार हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग जुटाने में लगी हुई है.
वैशाली नगर में भी कार का कांच तोड़ चुराई नकदी
वैशाली नगर थाना इलाके में भी बदमाशों की ओर से एक कार का कांच तोड़ 26 हजार रुपए नगद, चेक बुक सहित अन्य सामान चुरा कर ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में इंदिरा कॉलोनी निवासी मुकेश स्वामी ने वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मुकेश ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वो गुरुवार रात को अपनी कार परियोजना निदेशक कार्यालय भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आम्रपाली सर्किल पर खड़ी करके किसी काम से गया था और जब वापस लौटा तो कार का ड्राइवर साइड का कांच टूटा हुआ था. कार में रखी हुई 26 हजार रुपए की नकदी, चेक बुक सहित अन्य सामान गायब मिला. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू किया है.
दुकान के ताले तोड़ 4 लाख रुपए की नगदी चुराई
राजधानी के मालपुरा गेट थाना इलाके में चोरों की ओर से एक दुकान के ताले तोड़ 4 लाख रुपए नगद और अन्य सामान चुराने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार सुनील अग्रवाल की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. पीड़ित ने बताया है कि गुरुवार सुबह जब उसने दुकान का शटर खोला तो दुकान के अंदर लगी हुई डीवीआर और एलईडी गायब मिली. जिस पर उसने पड़ताल की तो दुकान के छत के ऊपर बना हुआ दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला और दुकान में रखे हुए 4 लाख रुपए नगद, 5 किलो काजू व अन्य सामान गायब मिला.
वारदात को अंजाम देने वाले चोर काफी शातिर थे जो दुकान में लगी हुई सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को निकालकर अपने साथ ले गए. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे हुए अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने और चोरों का सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है.