ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के मंत्रियों ने बनाई संगठन के कार्यक्रमों से दूरी, CM के बुलावे के बाद भी मंत्री रहते हैं कार्यक्रमों से नदारद

राजस्थान में गत एक सप्ताह के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 3 प्रदर्शन किए. 1 प्रदर्शन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए. लेकिन मुख्यमंत्री बुलावे के बाद भी अधिकांश मंत्रियों ने संगठन के कार्यक्रमों से दूरी बना ली. हर बार कार्यक्रम से पहले मंत्रियों को कार्यक्रम में शामिल की सूचना भी दी गई थी. आलम यह है कि राजधानी जयपुर में कार्यक्रम होने के बाद भी ज्यादातर मंत्री नदारद रहते हैं.

Jaipur News , Jaipur News
कांग्रेस का मौन व्रत
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 4:16 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 5:50 PM IST

जयपुर. गहलोत सरकार के मंत्री लगातार संगठन के कार्यक्रमों से दूरी बना रहे हैं. आलम यह है कि राजधानी जयपुर में होने वाले कार्यक्रमों में भी ज्यादातर मंत्री नदारद रहने लगे है. प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में एक सप्ताह में 3 प्रदर्शन किए. इन प्रदर्शनों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बुलावे बाद भी अधिकांश मंत्रियों ने प्रदर्शनों से दूरी बना ली. कार्यक्रमों से मंत्रियों की लगातार दूरी बनाए रखने का मामला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए चिंता का कारण बना हुआ है.

मंत्रियों की संगठन कार्यक्रमों से दूरी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए चिंता की बात यह है कि संगठन के कामों में सरकार के मंत्री दूरी बनाए हुए हैं. संगठन के कार्यक्रमों से गहलोत मंत्रिमंडल के ज्यादातर सदस्यों ने दूरी बना रखी है. जबकि हर बार कार्यक्रम से पहले मंत्रियों को कार्यक्रम में शामिल की सूचना भी दी गई थी. यह हालात तो तब है जब 3 में से 2 कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री को भी आना था और एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत शामिल भी हुए थे. लेकिन इसके बावजूद गहलोत मंत्रिमंडल के ज्यादातर मंत्री संगठन के कार्यक्रमों से दूरी बना ली.

पढ़ें- लखीमपुर हिंसा : कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग

राजस्थान में कृषि कानूनों के विरोध को लेकर कांग्रेस पार्टी पिछले 1 साल से धरने प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 5 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक 3 बडे़ प्रदर्शन कर किए. लखीमपुर खीरी में हुई किसानों के खिलाफ हिंसा, प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किए है. 5 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी की ओर से पैदल मार्च निकाला गया. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे थे. 7 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस के नेताओं ने उत्तर प्रदेश के लिए कूच किया और भरतपुर के ऊंचा नगला बॉर्डर पर जाकर प्रदर्शन किया. इसके बाद 11 अक्टूबर को सिविल लाइंस फाटक पर कांग्रेसियों ने मौन व्रत रखा. इन सभी
इन कार्यक्रमों में मंत्रियों की उपस्थिति नगण्य रही.

5 अक्टूबर को पैदल मार्च और प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सभा

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से पहले पैदल मार्च निकाला गया. उसके बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सभा हुई. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी, मंत्री भंवर सिंह भाटी और भजन लाल जाटव मौजूद रहे. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत सरकार के 6 नेता ही इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. जबकि प्रियंका गांधी की हिरासत को लेकर यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी की ओर से एआईसीसी के कहने पर किया था. सभी मंत्रियों को भी कार्यक्रम में पहुंचने के निर्देश दिए गए थे.

पढ़ें- भाजपा में सब मूर्ख...पर ज्ञानवान सीएम के राज में प्रदेश की स्थिति बदतर क्यों ? : राठौड़

7 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर लिए मार्च

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के तहत 7 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सड़कों पर उतरी. इस दौरान जयपुर से नेता भरतपुर होते हुए उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पहुंचे. इस कार्यक्रम के लिए भी कांग्रेस पार्टी की ओर से मंत्रियों को पहुंचने के लिए कहा गया था. लेकिन इस कार्यक्रम में भी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ मुख्य सचेतक महेश जोशी ओर मंत्री सुभाष गर्ग ही मौजूद रहे.

11 अक्टूबर को था कांग्रेस का मौन व्रत

लखीमपुर खीरी में किसानों के खिलाफ हिंसा करने के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से 11 अक्टूबर को जयपुर के सिविल लाइन फाटक पर मौन व्रत रखा गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी आना था, जो एन वक्त पर स्वास्थ्य कारणों के चलते कैंसिल हो गया. लेकिन इस कार्यक्रम से भी मंत्रियों ने दूरी बनाए रखी. 11 अक्टूबर को मौन व्रत में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास मंत्री लालचंद कटारिया मुख्य सचेतक महेश जोशी, मंत्री टीकाराम जूली ओर मंत्री भजन लाल जाटव की ही मौजूदगी रही.

जयपुर. गहलोत सरकार के मंत्री लगातार संगठन के कार्यक्रमों से दूरी बना रहे हैं. आलम यह है कि राजधानी जयपुर में होने वाले कार्यक्रमों में भी ज्यादातर मंत्री नदारद रहने लगे है. प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में एक सप्ताह में 3 प्रदर्शन किए. इन प्रदर्शनों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बुलावे बाद भी अधिकांश मंत्रियों ने प्रदर्शनों से दूरी बना ली. कार्यक्रमों से मंत्रियों की लगातार दूरी बनाए रखने का मामला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए चिंता का कारण बना हुआ है.

मंत्रियों की संगठन कार्यक्रमों से दूरी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए चिंता की बात यह है कि संगठन के कामों में सरकार के मंत्री दूरी बनाए हुए हैं. संगठन के कार्यक्रमों से गहलोत मंत्रिमंडल के ज्यादातर सदस्यों ने दूरी बना रखी है. जबकि हर बार कार्यक्रम से पहले मंत्रियों को कार्यक्रम में शामिल की सूचना भी दी गई थी. यह हालात तो तब है जब 3 में से 2 कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री को भी आना था और एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत शामिल भी हुए थे. लेकिन इसके बावजूद गहलोत मंत्रिमंडल के ज्यादातर मंत्री संगठन के कार्यक्रमों से दूरी बना ली.

पढ़ें- लखीमपुर हिंसा : कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग

राजस्थान में कृषि कानूनों के विरोध को लेकर कांग्रेस पार्टी पिछले 1 साल से धरने प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 5 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक 3 बडे़ प्रदर्शन कर किए. लखीमपुर खीरी में हुई किसानों के खिलाफ हिंसा, प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किए है. 5 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी की ओर से पैदल मार्च निकाला गया. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे थे. 7 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस के नेताओं ने उत्तर प्रदेश के लिए कूच किया और भरतपुर के ऊंचा नगला बॉर्डर पर जाकर प्रदर्शन किया. इसके बाद 11 अक्टूबर को सिविल लाइंस फाटक पर कांग्रेसियों ने मौन व्रत रखा. इन सभी
इन कार्यक्रमों में मंत्रियों की उपस्थिति नगण्य रही.

5 अक्टूबर को पैदल मार्च और प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सभा

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से पहले पैदल मार्च निकाला गया. उसके बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सभा हुई. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी, मंत्री भंवर सिंह भाटी और भजन लाल जाटव मौजूद रहे. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत सरकार के 6 नेता ही इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. जबकि प्रियंका गांधी की हिरासत को लेकर यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी की ओर से एआईसीसी के कहने पर किया था. सभी मंत्रियों को भी कार्यक्रम में पहुंचने के निर्देश दिए गए थे.

पढ़ें- भाजपा में सब मूर्ख...पर ज्ञानवान सीएम के राज में प्रदेश की स्थिति बदतर क्यों ? : राठौड़

7 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर लिए मार्च

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के तहत 7 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सड़कों पर उतरी. इस दौरान जयपुर से नेता भरतपुर होते हुए उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पहुंचे. इस कार्यक्रम के लिए भी कांग्रेस पार्टी की ओर से मंत्रियों को पहुंचने के लिए कहा गया था. लेकिन इस कार्यक्रम में भी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ मुख्य सचेतक महेश जोशी ओर मंत्री सुभाष गर्ग ही मौजूद रहे.

11 अक्टूबर को था कांग्रेस का मौन व्रत

लखीमपुर खीरी में किसानों के खिलाफ हिंसा करने के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से 11 अक्टूबर को जयपुर के सिविल लाइन फाटक पर मौन व्रत रखा गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी आना था, जो एन वक्त पर स्वास्थ्य कारणों के चलते कैंसिल हो गया. लेकिन इस कार्यक्रम से भी मंत्रियों ने दूरी बनाए रखी. 11 अक्टूबर को मौन व्रत में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास मंत्री लालचंद कटारिया मुख्य सचेतक महेश जोशी, मंत्री टीकाराम जूली ओर मंत्री भजन लाल जाटव की ही मौजूदगी रही.

Last Updated : Oct 13, 2021, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.