जयपुर. स्टेट हाईवे पर टोल फिर से लागू किए जाने के फैसले पर गहलोत सरकार में मंत्री उदयलाल आंजना ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक बार छूट देने के बाद अगर टोल वापस लगेगा तो विरोध होगा. वहीं उनका कहना रहा कि वे इस बारे में मुख्यमंत्री से बात करेंगे.
गत भाजपा सरकार के समय स्टेट हाईवे से टोल हटाने के फैसले पर अब राजस्थान सरकार बदलाव करने जा रही है, लेकिन इसे लेकर अब पार्टी के अंदर खाने में भी विरोध दिखाई देने लगा है. वह भी खुद गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्रियों की ओर से. इसे देखते हुए फैसले पर आज सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि वह इस मामले पर मुख्यमंत्री से बात कर उन्हें अवगत कराएंगे.
यह भी पढ़ें- स्टेट हाईवे पर टोल वसूली के मामले पर महेश जोशी ने कहा- डिप्टी सीएम खुद PWD मंत्री हैं, वे सोच समझकर ही फैसला लेंगे
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि निर्णय किया है तो सोच समझ कर ही निर्णय लिया होगा, लेकिन एक बार छूट देने के बाद अगर वापस टोल लगाया जाएगा तो इसका विरोध जरूर होगा. गहलोत सरकार के मंत्री के बयान से साफ है कि इस फैसले को मंत्री निकाय चुनाव के साथ जोड़कर देख रहे हैं और इसके संभावित नुकसान का भी अंदाजा लगा रहे हैं.