जयपुर. राजस्थान में इन दिनों जो चर्चा सबसे ज्यादा चल रही है वह है कि क्या भगवान राम के वंशज अब भी दुनिया में मौजूद हैं. इस मामले में भाजपा सांसद दीया कुमारी ने यह बयान देकर हलचल मचा दी कि वह भगवान राम की वंशज है. तो वहीं इसके बाद मेवाड़ राजपरिवार ने भी खुद को भगवान राम के पुत्र लव का वंशज बताया. अब इसमें एक नया नाम और जुड़ गया है और वह है राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास.
पढ़ें- मैं भगवान श्री राम की वंशज हूं: BJP सांसद दीया कुमारी
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को कहा कि भगवान राम के वंशज पूरे हिंदुस्तान में है. उन्होंने कहा कि वह भी कच्छावा वंश के हैं. जो भगवान राम के पुत्र कुश की संतान है. प्रताप सिंह ने कहा कि वह भगवान राम के वंशज है और राजा पृथ्वीराज जयपुर आकर बसे तो वहीं से कच्छावा वंश के कई अलग-अलग शाखाएं बढ़ गई.
पढ़ें- अयोध्या में हमें ना हक चाहिए ना हुकूमत, सिर्फ राम मंदिर चाहिए : अरविंद सिंह मेवाड़
जिनमें शेखावत, राजावत, खंगारोत, नरूका समेत कई शाखाएं थी. जो अलग-अलग भाई थे. लेकिन बाद में सब अलग-अलग नाम से और अलग-अलग जगह पर जाकर बस गए. लेकिन वह सभी भगवान राम के वंशज है. प्रताप सिंह ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. वह हमेशा से यह बात बोलते आ रहे हैं कि वह सूर्यवंशी हैं और भगवान राम के वंशज हैं.