जयपुर. कोविड-19 के बाद एक बार फिर प्रदेश में पर्यटन दोबारा से अपनी पटरी पर आने लगा है. वहीं पर्यटन विभाग के राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के द्वारा बड़े स्तर पर पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की तैयारियां भी की जा रही है. बता दें कि पर्यटन राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा 16 मार्च को पर्यटन विभाग की बड़े स्तर पर बैठक भी लेंगे. 11 बजे पर्यटन भवन में बैठक को आयोजित भी किया जाएगा. बैठक के अंतर्गत पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता, निदेशक निशांत जैन सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
वहीं बैठक के अंतर्गत प्रदेश में पर्यटन की स्थिति और आने वाले दिनों में पर्यटन को दोबारा से किस तरह से पटरी पर लाया जा सके और इसके साथ ही पिछले सत्र से बंद पड़ी पैलेस ऑन व्हील्स को जल्द से जल्द शुरू करने को लेकर भी बात की जाएगी. बता दें कि पर्यटन विभाग को सबसे ज्यादा राजस्व के द्वारा मिलता है. इसके अंतर्गत 600 से अधिक अधिकारी कर्मचारी भी कार्य करता है. पैलेस ऑन व्हील्स को पर्यटन विभाग के लिए मील का पत्थर भी कहा जाता है. वहीं इस बैठक के अंतर्गत पर्यटन विभाग की विभिन्न शाखाओं का पावर प्रजेंटेशन भी पर्यटन राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के सामने दिया भी जाएगा.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस ने 70 सालों तक मिल बांटकर राज किया: बेनीवाल
साथ ही बैठक के अंतर्गत नई पर्यटन नीति और कोविड-19 बाद पर्यटन सेक्टर में बूम को लेकर भी तैयारियां की जाएंगी. बैठक के अंतर्गत पर्यटन से जुड़ी आर्थिक गतिविधियां होली समेत आगामी त्यौहार को लेकर भी तैयारियां की जाएगी. हाल ही में पर्यटन विभाग के पास धुलंडी के त्योहार को लेकर भी फाइल भेजी गई थी, लेकिन उस फाइल को नामंजूर कर दिया गया था. पर्यटन विभाग के राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा धार्मिक पर्यटन सहित कई मुद्दों पर मंथन भी किया जाएगा. वहीं पर्यटन सर्किट में होने वाले कार्यों पर भी इस बैठक के अंतर्गत चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद एक बार फिर प्रदेश में पर्यटन को दोबारा से पटरी पर लाने की कवायद तेज की जाएगी.