जयपुर. विधानसभा सत्र के दौरान आपस मे तीखी नोकझोंक करने वाली तमाम महिला विधायक 22 गज की पट्टी पर एक साथ दिखीं. मौका था आरसीए ग्राउंड पर महिला विधायक और महिला ऑफिसर्स के बीच क्रिकेट मैच का. इस रोमांचक मुकाबले में महिला विधायक टीम ने ऑफिसर्स टीम को 1 रन से मात दी. मैच में विजेता टीम की ओर से तीन विकेट लेने वाली मंत्री ममता भूपेश वुमैन ऑफ द मैच चुनी गई. उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने विजेता महिला विधायक टीम और रनरअप टीम को ट्रॉफी देकर समानित किया.
राजनीति में अपना लोहा मनवाने वाली महिला विधायक क्रिकेट मैच में गिल्लियां उड़ाती नजर आई. विधानसभा बजट सत्र के दौरान हो रहे क्रिकेट मैच में महिला विधायकों की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 70 रन बनाए. जिसमें मंत्री ममता भूपेश ने कप्तानी पारी खेली. बाकी महिला विधायक बल्लेबाजी मे कुछ खास नहीं कर सकी और एक के बाद एक पैवेलियन की ओर कदम बढ़ाते दिखीं. हालांकि फिर भी टीम सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रही.
इसे भी पढ़ें- अतिक्रमण पर चला डंडा...सड़क-फुटपाथ तक फैले टिन-टप्पर सब हटाए
लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिला ऑफिसर्स की टीम ने कप्तान वीणा प्रधान की पारी की बदौलत सधी हुई शुरुआत की. लेकिन तेज गति से रन बनाने के चक्कर में वीणा प्रधान अपना विकेट गंवा बैठी. विपक्षी कप्तान ममता भूपेश की गुगली गेंद को वीणा प्रधान समझ नहीं पाई और क्लीन बोल्ड हो गई. इसके बाद ममता भूपेश ने दो और खिलाड़ियों को जल्दी ही पैवेलियन भेज दिया. हालांकि बाद में महिला ऑफिसर्स टीम की पारी संभली और पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. आखिरी ओवर में मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया और महिला विधायक टीम ने ऑफिसर्स टीम को 1 रन से शिकस्त दे दी.