जयपुर. केंद्र सरकार के कृषि बिलों के विरोध में जयपुर के कुकरखेड़ा मंडी में किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी पहुंचे. उन्होंने केंद्र सरकार की कृषि बिलों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी के नेता बेईमान है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास किसान संवाद कार्यक्रम में ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 35 दिन से दिल्ली जाम पड़ी है और केंद्र सरकार को इसकी चिंता नहीं है.
उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार सिर्फ इन कृषि बिलों के माध्यम से पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है. मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में अब एक भी सच्चा नेता नहीं बचा है. यहां तक की बीजेपी के नेता सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की भी नहीं मानते. ऐसे में सिर्फ जनता ही उन्हें सबक सिखाएगी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान : किसानों का फूटा गुस्सा, बैरिकेड तोड़ हरियाणा सीमा में किया प्रवेश
उन्होंने कहा कि कृषि बिलों को लेकर मंत्री ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार इन बिलों के माध्यम से सिर्फ किसानों को धोखा देना चाह रही है और इन बिलों के माध्यम से सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम ही बीजेपी सरकार कर रही है. मंत्री ने यह भी कहा कि राजस्थान में बीजेपी नेता एक बार किसानों से मिलने धरना स्थल पर जरूर जाएं, ताकि किसान उनकी असलियत उन्हें बता सके. जयपुर के कुकरखेड़ा मंडी में आज किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां कृषि बिलों समेत प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है.