जयपुर. शिक्षा संकुल परिसर में वृक्ष मित्र अभियान, 'हरा भरा मेरा राजस्थान' के कार्यकम का आयोजन हुआ, जिसमें शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और उच्च शिक्षा मंत्री भवंर सिंह भाटी ने शिरकत की. इसी बीच पिछले 9 दिन से शिक्षा संकुल परिसर में धरना दे रहे राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के दौरान मिलने का प्रयास किया तो पुलिस ने विद्यार्थियों को रोक दिया.
विद्यार्थियों ने मुख्य द्वार पर ही हाथ मे कटोरा लेकर योग्य शिक्षक लगाने की भीख मांगी और शांतिपूर्वक विरोध किया. विरोध कर रहे विद्यार्थियों की समस्या को उच्च शिक्षा मन्त्री भवंर सिंह भाटी ने सुना और कहा कि जो भी तत्काल समाधान होगा वो किया जाएगा साथ ही शिक्षकों की भर्ती को लेकर आगामी समय में पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सेना का भूतपूर्व जवान बता कर OLX पर युवक से की रॉयल इनफिल्ड मोटरसाइकिल सौदे में ठगी
विद्यार्थियों ने मंत्री के सामने मांगे बताते हुए कहा कि प्रोफेशनल डिग्री कोर्स पढ़ाने के लिए सामान्य शिक्षक लगाए हुए हैं, जो योग्यता ही नहीं रखते. मूर्ति कला विभाग में एक भी स्थाई शिक्षक नहीं है. गेस्ट फैकल्टी के भरोसे विभाग चल रहा है. प्राचार्य फाइन आर्ट का नहीं है, जिससे समस्याएं और बढ़ गई हैं. इससे पहले वरिष्ठ कलाकारों ने भी स्कूल की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा हुआ.
विद्यार्थियों ने पिछले नो दिनों में सिर मुंडवा कर, फेस पेंटिंग कर, आंखों पर काली पट्टी बांध, हाथ मे कटोरा लेकर कलात्मक अंदाज में अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया है लेकिन उनकी मांगों को आज मंत्री ने सुना है.