ETV Bharat / city

विधानसभा में भाजपा का हंगामा, लगाए नारे...धारीवाल ने सदन में मांगी माफी - नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह शुरू होने के साथ ही भाजपा विधायकों ने मंत्री शांति धारीवाल के विवादित बयान को लेकर हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान मंत्री धारीवाल ने सदन में माफी मांगी (Minister Dhariwal seeks apology over Rape remark ), लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा.

Uproar in Rajasthan Vidhansabha
धारीवाल के विवादित बयान पर विधानसभा में हंगामा
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 2:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में पुलिस की मांगों पर जवाब देते हुए बुधवार रात को रेप के मामले में मंत्री शांति धारीवाल के विवादित बयान के खिलाफ गुरुवार सुबह विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया. भाजपा ने जबरदस्त हंगामा (big Uproar in Rajasthan Vidhansabha) करते हुए नारेबाजी की. भाजपा ने मंत्री शांति धारीवाल का इस्तीफा मांगा. चौतरफा बढ़ते विवाद के बीच सदन में मंत्री धारीवाल ने माफी मांगी (Minister Dhariwal seeks apology over Rape remark) है.

मंत्री धारीवाल के विवादित बयान पर पर प्रश्नकाल से पहले स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष को बोलने की इजाजत दी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा- कल हम लोगों ने वॉकआउट कर दिया. राजस्थान रेप के केस में हिंदुस्तान में प्रथम है ये आपने स्वीकार किया. उसके आगे बोलते हुए जिस तरीके के शब्दों का राजस्थान के मर्दों के लिए इस्तेमाल किया, इससे राजस्थान के उन मर्दो का भी अपमान हुआ है जो देश के लिए बहादुरी से लड़े और मरे.

हंगामे के बीच धारीवाल ने सदन में मांगी माफी

पढ़ें- धारीवाल के विवादित बोल पर हंगामा: भाजपा महिला मोर्चा ने किया सुंदरकांड का पाठ, बोलीं- सद्बुद्धि दे भगवान...मदन दिलावर ने किया निजी वार

कटारिया ने कहा कि राजस्थान बहादुरों के लिए जाना जाता हैं. राजस्थान के मर्द इस कारण से नहीं जाने जाते हैं कि वह रेप करते हैं. इस प्रकार के शब्दों का जो प्रयोग हुआ इससे राजस्थान की जनता में बहुत आक्रोश है. कटारिया ने कहा कि जब हम घर चले गए तो एक आदमी ने तो मुझे यह तक कहा कि आप 72 लोग विधानसभा में कर क्या रहे हो?. जिन शब्दों का प्रयोग हुआ उस नारी का भी अपमान है और राजस्थान की जनता और बहादुर लोगों का भी अपमान है. इसको आप सामान्य घटना के तौर पर ना लें. हम एक दूसरे पर जो भी कमेंट करते हैं एक दूसरे पर छींटाकशी करते हैं यह समझ में आ सकता है. लेकिन इतनी घटिया स्तर की बात कर जाएं और राजस्थान के लोगों का जो अपमान किया है उसका कोई स्थान नहीं है.

धारीवाल ने कहा मैं माफी मांगता हूंः नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया ने जैसे ही अपनी बात समाप्त की. भाजपा के विधायक सदन में नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने नाराजगी जताई और कहा कि मैं आपसे सहमत हूं मुझे कहते हुए तकलीफ है जो शब्द हमने कार्यवाही से निकालने के लिए कहा वो मीडिया में आया जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

लेकिन भाजपा विधायक लगातार हंगामा करते रहे. हंगामे के बीच ही शांति धारीवाल ने सदन में अपने शब्दों के लिए माफी (Minister Dhariwal seeks apology over Rape remark) मांगते हुए कहा कि पुलिस विभाग की अनुदान मांगों पर कल मैं सदन में जो जवाब दे रहा था तो कुछ शब्द मेरे मुंह से गलत निकल गए. इसका अहसास होते ही मैने अपने संबोधन के दौरान ही इन शब्दों को कार्यवाही से हटाने का सभापति से अनुरोध कर दिया था.

पढ़ेंः राजस्थान दुष्कर्म में नंबर वन है, इसका मुख्य कारण इंटरनेट हैः शांति धारीवाल

उन्होंने कहा कि मुंह से गलत निकले शब्द स्लिप ऑफ टंग (Dhariwal Says it was Slip Of tongue) थे. जिसका मुझे खेद है. धारीवाल ने कहा कि दरअसल राजस्थान मरू प्रदेश है. इसके बारे में कुछ कहना चाहता था लेकिन स्लीप ऑफ टंग के कारण गलत शब्द निकल गए.

शांति धारीवाल ने कहा कि 'व्यक्तिगत तौर पर मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं और करता रहूंगा मेरे द्वारा कहे गए इन शब्दों से यदि किसी को ठेस लगी है तो मैं खेद चाहता हूं'. लेकिन धारीवाल के माफी मांगने के बावजूद भी सदन में भाजपा के विधायकों ने हंगामा जारी रखा और वेल में शांति धारीवाल के इस्तीफे के साथ ही जय श्रीराम के नारे भी लगाए. इस दौरान भाजपा के नेता पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद सदन में यह भी नारे लगाते दिखाई दिए कि यह तो अभी झांकी है राजस्थान बाकी है.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में पुलिस की मांगों पर जवाब देते हुए बुधवार रात को रेप के मामले में मंत्री शांति धारीवाल के विवादित बयान के खिलाफ गुरुवार सुबह विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया. भाजपा ने जबरदस्त हंगामा (big Uproar in Rajasthan Vidhansabha) करते हुए नारेबाजी की. भाजपा ने मंत्री शांति धारीवाल का इस्तीफा मांगा. चौतरफा बढ़ते विवाद के बीच सदन में मंत्री धारीवाल ने माफी मांगी (Minister Dhariwal seeks apology over Rape remark) है.

मंत्री धारीवाल के विवादित बयान पर पर प्रश्नकाल से पहले स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष को बोलने की इजाजत दी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा- कल हम लोगों ने वॉकआउट कर दिया. राजस्थान रेप के केस में हिंदुस्तान में प्रथम है ये आपने स्वीकार किया. उसके आगे बोलते हुए जिस तरीके के शब्दों का राजस्थान के मर्दों के लिए इस्तेमाल किया, इससे राजस्थान के उन मर्दो का भी अपमान हुआ है जो देश के लिए बहादुरी से लड़े और मरे.

हंगामे के बीच धारीवाल ने सदन में मांगी माफी

पढ़ें- धारीवाल के विवादित बोल पर हंगामा: भाजपा महिला मोर्चा ने किया सुंदरकांड का पाठ, बोलीं- सद्बुद्धि दे भगवान...मदन दिलावर ने किया निजी वार

कटारिया ने कहा कि राजस्थान बहादुरों के लिए जाना जाता हैं. राजस्थान के मर्द इस कारण से नहीं जाने जाते हैं कि वह रेप करते हैं. इस प्रकार के शब्दों का जो प्रयोग हुआ इससे राजस्थान की जनता में बहुत आक्रोश है. कटारिया ने कहा कि जब हम घर चले गए तो एक आदमी ने तो मुझे यह तक कहा कि आप 72 लोग विधानसभा में कर क्या रहे हो?. जिन शब्दों का प्रयोग हुआ उस नारी का भी अपमान है और राजस्थान की जनता और बहादुर लोगों का भी अपमान है. इसको आप सामान्य घटना के तौर पर ना लें. हम एक दूसरे पर जो भी कमेंट करते हैं एक दूसरे पर छींटाकशी करते हैं यह समझ में आ सकता है. लेकिन इतनी घटिया स्तर की बात कर जाएं और राजस्थान के लोगों का जो अपमान किया है उसका कोई स्थान नहीं है.

धारीवाल ने कहा मैं माफी मांगता हूंः नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया ने जैसे ही अपनी बात समाप्त की. भाजपा के विधायक सदन में नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने नाराजगी जताई और कहा कि मैं आपसे सहमत हूं मुझे कहते हुए तकलीफ है जो शब्द हमने कार्यवाही से निकालने के लिए कहा वो मीडिया में आया जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

लेकिन भाजपा विधायक लगातार हंगामा करते रहे. हंगामे के बीच ही शांति धारीवाल ने सदन में अपने शब्दों के लिए माफी (Minister Dhariwal seeks apology over Rape remark) मांगते हुए कहा कि पुलिस विभाग की अनुदान मांगों पर कल मैं सदन में जो जवाब दे रहा था तो कुछ शब्द मेरे मुंह से गलत निकल गए. इसका अहसास होते ही मैने अपने संबोधन के दौरान ही इन शब्दों को कार्यवाही से हटाने का सभापति से अनुरोध कर दिया था.

पढ़ेंः राजस्थान दुष्कर्म में नंबर वन है, इसका मुख्य कारण इंटरनेट हैः शांति धारीवाल

उन्होंने कहा कि मुंह से गलत निकले शब्द स्लिप ऑफ टंग (Dhariwal Says it was Slip Of tongue) थे. जिसका मुझे खेद है. धारीवाल ने कहा कि दरअसल राजस्थान मरू प्रदेश है. इसके बारे में कुछ कहना चाहता था लेकिन स्लीप ऑफ टंग के कारण गलत शब्द निकल गए.

शांति धारीवाल ने कहा कि 'व्यक्तिगत तौर पर मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं और करता रहूंगा मेरे द्वारा कहे गए इन शब्दों से यदि किसी को ठेस लगी है तो मैं खेद चाहता हूं'. लेकिन धारीवाल के माफी मांगने के बावजूद भी सदन में भाजपा के विधायकों ने हंगामा जारी रखा और वेल में शांति धारीवाल के इस्तीफे के साथ ही जय श्रीराम के नारे भी लगाए. इस दौरान भाजपा के नेता पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद सदन में यह भी नारे लगाते दिखाई दिए कि यह तो अभी झांकी है राजस्थान बाकी है.

Last Updated : Mar 10, 2022, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.