जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से सरकार की चुनौतियां भी बढ़ती जा रही है. इन चुनौतियों से निपटने में सरकार लोगों की सहायता करने के लिए सारे प्रयास कर रही है. ईटीवी भारत भी चुनौती भरे समय में आम लोगों के साथ खड़ा है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और घर पर रहने की अपील करने के साथ ही इस चुनौती भरे समय में लोगों सही और सटीक जानकारी उपलब्ध करवा रहा है.
ऐसे में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल ने लोगों से अपील की है, कि ईटीवी भारत का एप डाउनलोड करें और सरकार की ओर से इस विकट समय में आम लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त करें. मास्टर भंवरलाल ने कहा कि राजस्थान में दुनिया के किसी भी कोने का व्यक्ति क्यों ना हो अगर वह लॉकडाउन में फंस गया है और किसी परेशानी में किसी गांव में है, तो वह सरपंच, ग्रामसेवक, बीडीओ के जरिए सहायता ले सकता हैं.
वहीं, शहरों में नगरपालिका के पार्षदों और कार्मिकों के जरिए सहायता ले सकता है. अगर वह सहायता मांगेंगे तो उन्हें तुरंत राशन का सामान और फूड पैकेट उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. इसके साथ ही मंत्री मास्टर भंवरलाल ने कहा कि उनके विभाग की ओर से लोगों की सहायता के लिए वॉर रूम भी संचालित किया जा रहा है. इसमें विभाग के प्रमुख शासन सचिव, चार RAS और चार IPS की टीम हमेशा बारी-बारी से तैनात रहती है.
पढ़ें- Exclusive: ETV Bharat पर मंत्री भंवरलाल मेघवाल, कहा- किसी को कैसी भी नहीं होगी परेशान
अगर किसी व्यक्ति को कोई सहायता चाहिए तो वह 181 टोल फ्री नंबर के साथ ही सचिवालय में 0141-222 562 और 0141-222 5000 पर अपनी बात रख सकता है. इसके अलावा अगर किसी को जिलों के नंबर चाहिए तो भी वह इन नंबरों पर आसानी से उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. मास्टर भंवरलाल ने कहा कि उनकी विभाग की ओर से एक कमेटी का भी गठन कर दिया गया है, जो हेड मास्टर की अध्यक्षता में बनाई गई है.
इस कमेटी में ग्राम सेवक को संयोजक बनाया गया है तो उसमें सरपंच पटवारी और आंगनबाड़ी, आशा सहयोगिनियों को रखा गया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने जो मैनेजमेंट किया है. उसका एक ही उद्देश्य है कि प्रदेश में कोई भूखा ना सोए. इसके अलावा उन्होंने अपना व्यक्तिगत नंबर 9829019186 भी जारी करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति को सहायता की आवश्यकता है, तो वह उनसे भी सीधी बात कर सकता है.