ETV Bharat / city

मंत्री बीडी कल्ला बोले- 'सांच को आंच नहीं', जो भी विधायक मुझपर आरोप लगा रहे हैं वह उसे साबित करें - cabinet expansion

अजय माकन से विधायकों के मिलने और शिकायत के मामले में मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि जिन भी विधायकों ने मेरी शिकायत की है वे उसे साबित भी करें.

मंत्री बीडी कल्ला, राजस्थान विधानसभा, अजय माकन, Minister BD Kalla , Rajasthan Legislative Assembly,  Ajay Maken,  cabinet expansion
बोले मंत्री बीडी कल्ला
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 5:57 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में अजय माकन ने विधायकों से संवाद किया. दूसरे दिन आज कई दिलचस्प वाकये हुए और कल के मुकाबले आज विधायकों ने सत्ता और संगठन के कामकाज को लेकर खुलकर अपनी राय रखी.

मंत्रियों ने इस बात को निराधार बताया कि उनकी कार्यप्रणाली को लेकर माकन से शिकायत की जा रही है जबकि विधायकों ने सीधे तौर पर कहा कि उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान फेरबदल की मांग के साथ नॉन परफॉर्मेंस (non-performance) वाले मंत्रियों को हटाकर संगठन में जगह देने की मांग भी की है.

पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर खाचरियावास बोले- गहलोत जादूगर हैं, तीन बार के CM का अनुभव है...क्या होगा वो ही जानते हैं

अजय माकन ने आज 20 जिलों के 52 विधायकों से फीडबैक लिया. मंत्रियों की शिकायत को लेकर जिनका नाम सामने आ रहा है उनमें बीडी कल्ला भी शामिल हैं. ऐसे में मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि "सांच को आंच नहीं" जो भी लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं वह अपनी बात को साबित करें.

बोले मंत्री बीडी कल्ला

पढ़ें- आलाकमान के लिए हर कार्यकर्ता समान, मंथन में अमृत जरूर निकलकर आएगाः जोशी

बीडी कल्ला ने कहा कि सभी जानते हैं कि हर किसी के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं और अगर विधायकों ने मेरे बारे में शिकायत की है तो उसका जवाब भी वही दे सकते हैं. जल जीवन मिशन को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के किसी सदस्य का कोई ठेका नहीं है जिसे फायदा पहुंचाया जाए.

वहीं कल रुद्राभिषेक करते हुए वीडियो और तस्वीरें आने के बाद यह भी चर्चा हो रही थी कि शिकायतों के बाद वह ईश्वर की शरण में चले गए हैं. इस पर बीडी कल्ला ने कहा कि पूजा तो वह रोजाना ही करते हैं.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में अजय माकन ने विधायकों से संवाद किया. दूसरे दिन आज कई दिलचस्प वाकये हुए और कल के मुकाबले आज विधायकों ने सत्ता और संगठन के कामकाज को लेकर खुलकर अपनी राय रखी.

मंत्रियों ने इस बात को निराधार बताया कि उनकी कार्यप्रणाली को लेकर माकन से शिकायत की जा रही है जबकि विधायकों ने सीधे तौर पर कहा कि उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान फेरबदल की मांग के साथ नॉन परफॉर्मेंस (non-performance) वाले मंत्रियों को हटाकर संगठन में जगह देने की मांग भी की है.

पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर खाचरियावास बोले- गहलोत जादूगर हैं, तीन बार के CM का अनुभव है...क्या होगा वो ही जानते हैं

अजय माकन ने आज 20 जिलों के 52 विधायकों से फीडबैक लिया. मंत्रियों की शिकायत को लेकर जिनका नाम सामने आ रहा है उनमें बीडी कल्ला भी शामिल हैं. ऐसे में मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि "सांच को आंच नहीं" जो भी लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं वह अपनी बात को साबित करें.

बोले मंत्री बीडी कल्ला

पढ़ें- आलाकमान के लिए हर कार्यकर्ता समान, मंथन में अमृत जरूर निकलकर आएगाः जोशी

बीडी कल्ला ने कहा कि सभी जानते हैं कि हर किसी के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं और अगर विधायकों ने मेरे बारे में शिकायत की है तो उसका जवाब भी वही दे सकते हैं. जल जीवन मिशन को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के किसी सदस्य का कोई ठेका नहीं है जिसे फायदा पहुंचाया जाए.

वहीं कल रुद्राभिषेक करते हुए वीडियो और तस्वीरें आने के बाद यह भी चर्चा हो रही थी कि शिकायतों के बाद वह ईश्वर की शरण में चले गए हैं. इस पर बीडी कल्ला ने कहा कि पूजा तो वह रोजाना ही करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.