जयपुर. राजस्थान विधानसभा में अजय माकन ने विधायकों से संवाद किया. दूसरे दिन आज कई दिलचस्प वाकये हुए और कल के मुकाबले आज विधायकों ने सत्ता और संगठन के कामकाज को लेकर खुलकर अपनी राय रखी.
मंत्रियों ने इस बात को निराधार बताया कि उनकी कार्यप्रणाली को लेकर माकन से शिकायत की जा रही है जबकि विधायकों ने सीधे तौर पर कहा कि उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान फेरबदल की मांग के साथ नॉन परफॉर्मेंस (non-performance) वाले मंत्रियों को हटाकर संगठन में जगह देने की मांग भी की है.
अजय माकन ने आज 20 जिलों के 52 विधायकों से फीडबैक लिया. मंत्रियों की शिकायत को लेकर जिनका नाम सामने आ रहा है उनमें बीडी कल्ला भी शामिल हैं. ऐसे में मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि "सांच को आंच नहीं" जो भी लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं वह अपनी बात को साबित करें.
पढ़ें- आलाकमान के लिए हर कार्यकर्ता समान, मंथन में अमृत जरूर निकलकर आएगाः जोशी
बीडी कल्ला ने कहा कि सभी जानते हैं कि हर किसी के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं और अगर विधायकों ने मेरे बारे में शिकायत की है तो उसका जवाब भी वही दे सकते हैं. जल जीवन मिशन को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के किसी सदस्य का कोई ठेका नहीं है जिसे फायदा पहुंचाया जाए.
वहीं कल रुद्राभिषेक करते हुए वीडियो और तस्वीरें आने के बाद यह भी चर्चा हो रही थी कि शिकायतों के बाद वह ईश्वर की शरण में चले गए हैं. इस पर बीडी कल्ला ने कहा कि पूजा तो वह रोजाना ही करते हैं.