जयपुर. वैसे तो प्रदेश में मानसून अपने समय पर ही आता है, लेकिन इस बार राज्य में मानसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दी हैं, वहीं मौसम विभाग के अनुसार 25 जून को प्रदेश में मानसून की दस्तक होनी थी, लेकिन राजस्थान में मानसून 24 जून को ही आ गया था. और मानसून समय से 12 दिन पहले ही प्रदेश के हर जिले में पहुंच गया था. वहीं अगर बीते 24 घंटे में बारिश की बात की जाए तो, 24 घंटे के अंतराल में प्रदेश के किसी भी शहर में बारिश नहीं हुई है, जिससे एक बार फिर प्रदेश में तापमान बढ़ने लगा है.
वहीं जयपुरवासी सहित प्रदेशवासियों को गर्मी सताने लगी है. वहीं रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 42 डिग्री बीकानेर में दर्ज की गई है. इसके साथ ही जयपुर के तापमान की बात की जाए तो रविवार को राजधानी में 3.04 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार जयपुर में रविवार को दिन का तापमान बढ़कर 41.02 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं रात का तापमान बढ़कर 30 डिग्री हो गया है.
पढ़ें: जन जागरूकता अभियान: जयपुर पुलिस ने निकाली वाहन रैली, कोरोना से बचाव का दिया संदेश
बीती रात प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान बीकानेर में 32 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही श्रीगंगानगर, चूरू, फलोदी, जोधपुर में भी रात का तापमान बढ़कर 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार 1 जून के बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम बदलने के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावनाएं भी हैं.
जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट..
मौसम विभाग ने 2 जून के लिए प्रदेश के अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर, जालोर, पाली समेत कई जिलों में मेघ गर्जन वज्रपात के साथ तेज बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.