जयपुर. लोकसभा सत्र के दौरान चूरू सांसद राहुल कासवां ने अपने संसदीय क्षेत्र में नेशनल हाईवे का निर्माण जल्द शुरू कराने को लेकर आवाज उठाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिरसा हरियाणा के ऊपर NH-9 पर है और चूरू NH-52 के ऊपर 173 किमी का नेशनल हाईवे के निर्माण का प्रस्ताव 2016 में स्वीकृत हुआ था.
चूरू में स्टेट हाईवे के रूप इस हाईवे को देखा जाता है लेकिन यह मार्ग पंजाब से गुजरात के रास्ते को जोड़ता है. इसलिए इसकी महत्ता बढ़ गई है. कास्वां ने कहा कि दो साल से डीपीआर तैयार हो चुका है इसलिए इन हाईवे को नंबर देने के साथ निर्माण शुरू कराया जाए.
पढ़ें: किसानों को लेकर क्या है सरकार की रणनीति...सुनिये राज्यसभा में कैलाश चौधरी ने क्या कहा
पढ़ें: कोरोना संकट, लॉकडाउन और सरकार की पहल...सुनिये राज्यसभा में भूपेंद्र यादव ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि सहारा नगर से चूरू रोड तक 35 किमी तक का सफर तय करने में लोगों को काफी समस्या होती है. यहां डिस्ट्रिक्ट मुख्यालय होने से भी लोगों का आवागमन अधिक होता है. ऐसे में इसका निर्माण जल्द कराया जाना चाहिए.