जयपुर. शहर के सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. साथ ही अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया. बता दें कि महिला को सोमवार दोपहर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और मंगलवार को अस्पताल में प्रसूता ने एक बच्ची को जन्म देने के बाद दम तोड़ दिया.
प्रसूता के परिजनों ने बताया कि सोमवार को प्रसूता को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और मंगलवार सुबह 6 बजे डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत हो गई. ऐसे में परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाया और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.
पढ़ेंः Reality check: जयपुर की लो फ्लोर बसें 'चलो एप' से कितनी हुई स्मार्ट, देखें रिपोर्ट
हंगामे को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को हंगामे की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों की समझाइश की गई और मामले को शांत करवाया गया. जयपुर के सूरजपोल इलाके में रहने वाली सलमान की पत्नी इरम को सोमवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां डिलीवरी के बाद इरम ने दम तोड़ दिया. हालांकि इरम ने बच्ची को जन्म दिया है, जो फिलहाल स्वस्थ है. इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन ने बातचीत करने से इंकार कर दिया है.