जयपुर. राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में एक प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच (Massive fire in plastic pipe factory) गया. शनिवार शाम को फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही विश्वकर्मा थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. दमकल की 6 गाड़ियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की घटना से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.
विश्वकर्मा थाना अधिकारी रमेश सैनी के अनुसार शनिवार देर शाम को विश्वकर्मा इलाके की एक प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में आग लग गई. देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की घटना से फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया. आग लगने से चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया. आग की लपटें ऊंची-ऊंची दिखाई दे रही थी. पुलिस ने एहतियातन के तौर पर आसपास के लोगों को दूर हटवाया ताकि किसी तरह से जनहानि नहीं हो सके.
पढ़ें: राजस्थान: दौसा के पत्तल-दोना गोदाम में लगी आग, 4-5 मजदूरों के फंसे होने की सूचना
शाम को करीब 6:30 बजे फैक्ट्री में आग लगी थी. डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को माना जा रहा है. आग की घटना से फैक्ट्री का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस पूरे घटना क्रम की जांच कर रही है.