जयपुर. खेलों को लेकर गुरुवार को मैराथन समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जहां खेल संघ से जुड़े प्रतिनिधियों ने खेलों से जुड़ी समस्याओं को लेकर खेल मंत्री अशोक चांदना के साथ चर्चा की. साथ ही ग्रामीण खेलों के आयोजन को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई.
करीब 3 घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में खेलों से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर चर्चा हुई. इस मौके पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट के दौरान खेलों को लेकर कई घोषणाएं की थी और इन्हीं घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को चर्चा की गई है.
चांदना ने बताया कि ग्रामीण खेलों के आयोजन को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि खेल विभाग की ओर से ग्रामीण खेलों का आयोजन सितंबर से अक्टूबर के बीच करवाने की योजना खेल विभाग बना रहा है. इस खेल महाकुंभ में ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े खिलाड़ी भाग लेंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाओं को तराशा जा सके. इसके अलावा खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ खेलों से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई.