जयपुर. राजस्थान में तेज कड़ाके की सर्दी का दौर लगातार जारी है. जिससे जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हुआ है. इसके अलावा सर्दी का असर अब हवाई और रेल यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश में खराब मौसम के चलते एक बार फिर उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से कई रेल सेवाओं को रद्द किया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शर्मा की मानें तो घना कोहरा होने के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों में कमी भी की गई है. अभय शर्मा का कहना है, कि कोहरे के अधिकता वाले क्षेत्रों में 31 जनवरी से लेकर 29 फरवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर उनके फेरों में कमी भी की गई है.
पढ़ें- 26 जनवरी को जोधपुर वायुसेना स्टेशन से राजपथ के लिए उड़ेंगे लड़ाकू जहाज
इन रेल सेवाओं को किया गया रद्द
- गाड़ी संख्या 14713 श्रीगंगानगर जम्मू तवी एक्सप्रेस 5, 12, 19 और 26 फरवरी को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14714 जम्मू तवी श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 6 13, 20 , 27 फरवरी को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19611 अजमेर अमृतसर फरवरी 1, 6, 8, 13, 15, 20 ,22 , 27 ,29 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12988 और 12987 अजमेर-सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 1 फरवरी से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 71903 और 71904 ईदगाह-बांदीकुई-ईदगाह 1 फरवरी से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी.