ETV Bharat / city

राशन वितरण पर पक्षपात के आरोप को महेश जोशी ने बताया बीजेपी की राजनीति - मुख्य सचेतक महेश जोशी

राशन वितरण को लेकर पक्षपात करने के बीजेपी के आरोप पर विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि भाजपा केवल राजनीति के चलते ये आरोप लगा रही है. क्योंकि वो सिविल डिफेंस के लोगों से राशन वितरण करवाना चाहती है. उनमें ज्यादातर भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हैं. बीजेपी चाहती है कि कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए राशन वितरण का श्रेय उन्हें मिले.

Mahesh Joshi Target BJP, Partisan on ration distribution
राशन वितरण पर पक्षपात के आरोप को महेश जोशी ने बताया बीजेपी की राजनीति
author img

By

Published : May 13, 2020, 5:52 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण के दौरान भी राजस्थान में राहत सामग्री को लेकर जमकर राजनीति हुई. राजधानी के कई भाजपा नेताओं ने कोरोना संक्रमण के दौरान राशन वितरण करने में कांग्रेस सरकार पर भेदभाव करने के आरोप लगाए. जिसमें ये कहा गया कि राशन सामग्री विशेष तबके और कांग्रेस से जुड़े लोगों को ही वितरित किया जा रहा है. बीजेपी ने भोजन पैकेट और राशन सामग्री का वितरण सिविल डिफेंस द्वारा बांटे जाने की मांग कर रही है.

राशन वितरण पर पक्षपात के आरोप को महेश जोशी ने बताया बीजेपी की राजनीति

इस मामले पर बुधवार को राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि भाजपा के लोग केवल राजनीति के चलते इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. जबकि हकीकत यह है कि भाजपा राशन का वितरण जिन सिविल डिफेंस के लोगों से करवाना चाहती है, वो ज्यादातर लोग भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस में चाहे डिविजन वार्डन हो, सेक्टर वार्डन हो या पोस्ट वार्डन हो या फिर कोई वॉलिंटियर इनमें ज्यादातर भाजपा के कार्यकर्ता हैं.

पढ़ें- MLA दिलावर ने UDH मंत्री पर लगाया भेदभाव का आरोप, कहा- कांग्रेस के वोटर्स को बांट रहे APL का राशन

उन्होंने कहा कि भाजपा को परेशानी इस बात से नहीं है कि राशन का वितरण भाजपा कर रही है या कांग्रेस. वह केवल इतना चाहते हैं कि सिविल डिफेंस इस राशन सामग्री को बांटे, ताकि राशन सामग्री को बांटने का श्रेय भाजपा को मिल जाए. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और वही राशन का वितरण कर रही है तो श्रेय भाजपा को मिले यह संभव नहीं है.

पढ़ें- मुख्य सचेतक महेश जोशी ने की राजस्थान के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग

जोशी ने कहा कि राशन वितरण में कांग्रेस किसी तरीके का भेदभाव नहीं कर रही है. हर क्षेत्र और हर तबके के व्यक्तियों में राशन बांटा गया है. उन्होंने कहा कि आज जो राशन वितरण का सिस्टम है, वह बीएलओ, नगर निगम जैसे सरकारी और अर्ध सरकारी लोगों के द्वारा किया जा रहा है. इसमें कोई भेदभाव नहीं है और राशन इसी तरीके से बांटना चाहिए.

जयपुर. कोरोना संक्रमण के दौरान भी राजस्थान में राहत सामग्री को लेकर जमकर राजनीति हुई. राजधानी के कई भाजपा नेताओं ने कोरोना संक्रमण के दौरान राशन वितरण करने में कांग्रेस सरकार पर भेदभाव करने के आरोप लगाए. जिसमें ये कहा गया कि राशन सामग्री विशेष तबके और कांग्रेस से जुड़े लोगों को ही वितरित किया जा रहा है. बीजेपी ने भोजन पैकेट और राशन सामग्री का वितरण सिविल डिफेंस द्वारा बांटे जाने की मांग कर रही है.

राशन वितरण पर पक्षपात के आरोप को महेश जोशी ने बताया बीजेपी की राजनीति

इस मामले पर बुधवार को राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि भाजपा के लोग केवल राजनीति के चलते इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. जबकि हकीकत यह है कि भाजपा राशन का वितरण जिन सिविल डिफेंस के लोगों से करवाना चाहती है, वो ज्यादातर लोग भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस में चाहे डिविजन वार्डन हो, सेक्टर वार्डन हो या पोस्ट वार्डन हो या फिर कोई वॉलिंटियर इनमें ज्यादातर भाजपा के कार्यकर्ता हैं.

पढ़ें- MLA दिलावर ने UDH मंत्री पर लगाया भेदभाव का आरोप, कहा- कांग्रेस के वोटर्स को बांट रहे APL का राशन

उन्होंने कहा कि भाजपा को परेशानी इस बात से नहीं है कि राशन का वितरण भाजपा कर रही है या कांग्रेस. वह केवल इतना चाहते हैं कि सिविल डिफेंस इस राशन सामग्री को बांटे, ताकि राशन सामग्री को बांटने का श्रेय भाजपा को मिल जाए. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और वही राशन का वितरण कर रही है तो श्रेय भाजपा को मिले यह संभव नहीं है.

पढ़ें- मुख्य सचेतक महेश जोशी ने की राजस्थान के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग

जोशी ने कहा कि राशन वितरण में कांग्रेस किसी तरीके का भेदभाव नहीं कर रही है. हर क्षेत्र और हर तबके के व्यक्तियों में राशन बांटा गया है. उन्होंने कहा कि आज जो राशन वितरण का सिस्टम है, वह बीएलओ, नगर निगम जैसे सरकारी और अर्ध सरकारी लोगों के द्वारा किया जा रहा है. इसमें कोई भेदभाव नहीं है और राशन इसी तरीके से बांटना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.