जयपुर. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के लिए बनी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शनिवार को हुई. इस बैठक में राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी वर्चुअल तौर पर शामिल हुए. बैठक में दावेदारों पर मंथन हुआ. कांग्रेस आलाकमान ने महेश जोशी को पश्चिम बंगाल कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया है.
बैठक स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन जेपी अग्रवाल, सदस्य नसीम खान और पश्चिम बंगाल के प्रदेश प्रभारी जितिन प्रसाद ने दावेदारों पर मंथन किया. इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनने के बाद महेश जोशी ने दिल्ली जाकर स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन जेपी अग्रवाल और पश्चिम बंगाल प्रभारी जितिन प्रसाद के साथ टिकट वितरण को लेकर चर्चा की थी. करीब पौन घंटे चली मीटिंग में बंगाल चुनाव को लेकर रणनीति तय हुई.
शनिवार को हुई बैठक में AICC महासचिव के सी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, डॉ. वीरप्पा मोइली, गिरिजा व्यास, JP अग्रवाल, बीपी सिंह, डॉ. मनमोहन सिंह, अधीर रंजन चौधरी, गौरव पांधी, रोहन गुप्ता, शरत राउत, जितिन प्रसाद, नारायणा दास, जितेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, अब्दुल मन्नान और मोहसिना किदवई सहित CEC और बंगाल इलेक्शन स्क्रीनिंग कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.