जयपुर. राजधानी के आमेर थाना इलाके में बुधवार को भू-माफियाओं ने एक जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया. करीब 25 बदमाशों ने जमीन मालिक के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर है, जिसे इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है.
पुलिस के अनुसार आमेर थाना इलाके की पीली तलाई में बदमाशों ने (mafia attack on family to capture land in Jaipur) जमीन पर कब्जा करने के इरादे से तोड़फोड़ और पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने जमीन के मालिक सुभाष सैनी के परिवार पर जानलेवा हमला करते हुए लाठी, सरिए और पत्थर से मारपीट की.
पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर हुए फरार : हमले की सूचना पर जब आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो उससे पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने हमले में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. पीड़ित सुभाष सैनी के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. पूर्व में भी भू-माफिया पीड़ित की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर चुके हैं. पीड़ित को आए दिन धमकियां भी दी जा रही हैं. घटना से जुड़े हुए कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए हैं और उन वीडियो के आधार पर पुलिस हमलावरों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.