जयपुर. गुरुवार को आमेर थाने इलाके में मदरसे में काम करने वाली नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर मदरसे के प्रिंसिपल को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है.
वहीं एडिशनल पुलिस कमिश्नर, क्राइम अशोक गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में मदरसे में काम करने वाली किशोरी ने आमेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि 11 दिसंबर की रात को जब वह मदरसे में सो रही थी, तो रात करीब 3 बजे मदरसे का प्रिंसिपल उसके कमरे में आया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता, एसीपी आमेर बृजेंद्र भाटी और एसएचओ आमेर राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की.
पढ़ें: अगले 3-4 साल में ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन जाएगा राजस्थान: डॉ. बी डी कल्ला
बता दें कि मामले की जांच के बाद दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पश्चिम बंगाल के सलीमपुर इलाके का रहने वाला है. बीते दो साल से आमेर इलाके में रहकर मदरसा चला रहा था. साथ ही पुलिस आरोपी का पुराना रिकॉर्ड भी खंगालने का प्रयास कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.