जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए लिंच- सालचापरा- लिंच पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है.
पार्सल स्पेशल रेल सेवा दवाइयां, चिकित्सा उपकरण और खाद्य पदार्थ की देश में आपूर्ति करेगी. साथ ही ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए भी उपयोगी साबित होगी.
भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वेन को जरूरतमंद ई-कॉमर्स कंपनियों और राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों के लिए त्वरित परिवहन के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक लिंच -सालचापरा पार्सल स्पेशल रेल सेवा 9 अप्रैल को लिंच से 18:00 बजे रवाना होकर 12 अप्रैल को 19:00 बजे सालचापरा पहुंचेगी.
पढ़ें-जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव
इसी प्रकार सालचापरा- लिंच पार्सल स्पेशल रेल सेवा 13 अप्रैल को सालचापरा से 19:00 बजे रवाना होकर 16 अप्रैल को 20:00 बजे लिंच पहुंचेगी. पार्सल स्पेशल रेल सेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जाएगी.
पार्सल स्पेशल रेल सेवा में ट्रेडर्स संबंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है. रेलवे प्रशासन की ओर से आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए सेलम-हिसार पार्सल कार्गो स्पेशल रेल सेवा का भी संचालन किया जा रहा है.
पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट
बता दें कि रेलवे प्रशासन की ओर से माल गाड़ियों का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है. रेलवे द्वारा आवश्यक सामग्री खाद्य, कोयला, केमिकल, नमक, चीनी और अन्य खाद्य सामग्री का नियमित रूप से परिवहन किया जा रहा है. माल परिवहन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं.