जयपुर. राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके में बदमाशों की ओर से एक बाइक कैब बुक करवाने और सुनसान जगह ले जाकर कैब चालक के साथ लूट की वारदात (Loot Case in Jaipur) को अंजाम देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में शिव वाटिका निवासी कालू लाल बैरवा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर छगनलाल ने बताया कि पीड़ित कालू लाल बूंदी का रहने वाला है जो वर्तमान में शिव वाटिका में किराए के मकान में रहकर बाइक कैब चलाने का काम किया करता है. गुरुवार को देर रात पीड़ित अजमेरी पुलिया 200 फीट बाईपास के पास खड़ा था, जहां एक युवक उसके पास आया और ऑफलाइन बुकिंग कराकर बिंदायका छोड़ने के लिए कहा.
ऐसे दिया लूट की वारदात को अंजाम: कैब बाइक बुक कराने वाला युवक पीड़ित को विनायक सिटी के पास एक सुनसान जगह ले गया, जहां एक बाइक पर पहले से दो युवक खड़े हुए मिले. युवक ने पीड़ित को वही बाइक रोकने के लिए कहा और युवक के बाइक से नीचे उतरने के बाद जब पीड़ित ने अपना किराया मांगा तो पहले से मौके पर मौजूद दो युवकों में से एक युवक ने पीड़ित की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया. इसके बाद तीनों बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल, पर्स और अन्य सामान लूट लिया. साथ ही पीड़ित की बाइक लूट कर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने जैसे-तैसे खुद को संभाला और राहगीरों की मदद लेते हुए भांकरोटा थाने पहुंच आपबीती बताई. जिसपर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.
पढ़ें- Rape Case in Jaipur: कहीं जबरन घर में घुस दुष्कर्म तो कहीं काम के बहाने बुलाकर दुष्कर्म
बाइक सवार बदमाशों ने लूटे पर्स: राजधानी के सिंधी कैंप और चित्रकूट थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों की ओर से दो महिलाओं के हाथ से पर्स लूटकर ले जाने के दो मामले सामने आए हैं. जिसमें पहला मामला सिंधी कैंप थाने में मानसरोवर निवासी माया यादव ने दर्ज करवाया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार माया ई-रिक्शा में बैठकर सिंधी कैंप बस स्टैंड जा रही थी तभी खासा कोठी के कोने पर बाइक सवार एक व्यक्ति ने झपट्टा मारकर हाथ से हैंडबैग छीन लिया और तेजी से फरार हो गया. हैंड बैग में मोबाइल, नगदी, घर की चाबियां, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज मौजूद थे.
वहीं, चित्रकूट थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश ने ममता कंवर नामक महिला के हाथ से पर्स लूटने की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता अपनी दोस्त पूनम के साथ पुरानी चुंगी पर फ़र्नीचर की दुकान पर खरीदारी करने आई थी. जब वह खरीदारी कर वापस लौट रही थी तो रास्ते में मंडाना होटल के पास बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर हाथ से पर्स छीन लिया. पर्स में 20 हजार रुपए नगद, आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज मौजूद थे.