जयपुर. भाजपा सांसद ओम बिरला रविवार को लोकसभा स्पीकर बनने के बाद पहली बार जयपुर पहुंचे. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे.
इस मौके पर बीजेपी पदाधिकारिओं और कार्यकर्ताओं ने बिरला का स्वागत किया. बिरला का जयपुर आने का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ पत्रकार मिलाप कोठारी के निधन के बाद उनके परिवार से मिलना बताया जा रहा है. इस दौरान बिरला को अपने बीच देख बीजेपी कार्यकर्ता काफी खुश नजर आए.
लोकसभा स्पीकर बिरला आज रात को जयपुर ही रुकेंगे. सोमवार को सुबह दोबारा फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो जोएंगे. इस दौरान बिरला ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब देने से मना कर दिया.