जयपुर. जिला रसद अधिकारी जयपुर द्वितीय के नेतृत्व में 2 टीमों ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत किशनगढ़ रेनवाल नगर पालिका क्षेत्र में अवैध रूप से भंडारण कर गोदाम में रखे गए 60 गैस सिलेंडरों को जब्त किया गया.
जिला कलेक्टर जोगाराम के निर्देश पर जिला रसद अधिकारी जयपुर द्वितीय गोपाल सिंह के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया. इन टीमों में प्रवर्तन अधिकारी कल्याण सहायक करोल, जयराम गुर्जर, रमेश चंद मीणा, अमित यादव, मीना कुमारी, राजेश टांक और बबीता यादव शामिल थी. दोनों टीमों ने किशनगढ़ रेनवाल में अनाधिकृत रूप से चल रहे गोदामों और दुकानों में अवैध रूप से संचालित गैस सिलेंडर भंडारों पर कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें- जयपुरः शिक्षा विभाग ने 5वीं और 8वीं बोर्ड का टाइम टेबल किया जारी
रेलवे फाटक के सामने स्थित विनायक गैस सर्विसेज से स्थित कुल 48 गैस सिलेंडर थे. इनमें 19 किलो के 3 तथा 14.2 किलों के 44 गैस सिलेंडर जब्त किए. इनमें एक 5 किलो का छोटा सिलेंडर भी था. इसके मालिक माली राम कुमावत ने खुद को पचार इंडेन ग्रामीण वितरक का वाइस मैनेजर बताया, लेकिन वह कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. इसी तरह से सब्जी मंडी कबूतर चौक पर स्थित वंशी गैस सर्विस पर छापामार कार्रवाई में 14.2 किलो के कुल 12 सिलेंडर टीम ने जब्त किए. इनमें 4 भरे हुए और 4 खाली सिलेंडर थे. बता दें कि जिला कलेक्टर को लंबे समय से रेनवाल में अवैध रूप से भंडारण कर गैस सिलेंडर रखने की शिकायतें मिल रही थी.