जयपुर. राजस्थान में टिड्डी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. हालात यह है कि टिड्डियों के दल सीमावर्ती जिलों को छोड़कर प्रदेश में अंदर तक पहुंच गई है. यह टिड्डियां जयपुर के ग्रामीण स्थानों पर पहुंच गई है, जिससे हर कोई चिंतित है.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा, कि पहली बार टिड्डी दल इतना आगे आ गया है. इसकी रोकथाम के लिए केंद्र सरकार का अलग से विभाग होता है. राजस्थान पहले भी केंद्र से सहायता के लिए कहा है ताकि टिड्डियों से प्रदेश में ज्यादा नुकसान नहीं हो. उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि टिड्डी दल जयपुर तक पहुंच जाए. उनका कहना है कि यह चिंता की बात है और इसका कोई ना कोई रास्ता निकालना चाहिए.
वहीं, राजस्थान विधानसभा के सचेतक महेश जोशी ने कहा, कि टिड्डियों के प्रकोप से सरकार चिंतित है और इसे रोकने की कोशिश कर रही है. इसके लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही केंद्र से प्रदेश को टिड्डी नियंत्रण के लिए सहायता मिल जाएगी और इस समस्या पर काबू पाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टिड्डी दल इतनी दूर तक आ गया है यह एक चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि यह पहले कम ही देखी गई लेकिन सरकार इसका मुकाबला करेगी.