ETV Bharat / city

पानी की किल्लतः महिलाओं ने जलदाय विभाग के गेट पर जड़ा ताला, किया प्रदर्शन - किल्लत

गर्मी के तीखे तेवर के बीच पानी की किल्लत के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी की किल्लत से परेशान आमेर क्षेत्र की महिलाओं ने जलदाय विभाग के गेट पर ताला जड़ने के साथ ही प्रदर्शन किया.

महिलाओं ने जलदाय विभाग के गेट पर जड़ा ताला
author img

By

Published : May 16, 2019, 1:02 AM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ रही तेज गर्मी के चलते हर जगह पानी की किल्लत होने लगी है. जयपुर के भी कई इलाकों में पानी की किल्लत, कम प्रेशर से पानी और गंदा पानी आने का सिलसिला लगातार चल रहा है. इन समस्याओं को देखने के बाद भी जलदाय विभाग आंख मूंदकर बैठा हुआ है. इस बीच आमेर क्षेत्र में पानी की किल्लत से परेशान स्थानीय लोग आक्रोशित होकर जलदाय विभाग के सामने धरने पर बैठ गए.

पानी की किल्लत


स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से यहां पानी की समस्या बनी हुई है. शिकायत के बावजूद भी जलदाय विभाग समाधान नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि यहां पानी समय पर नहीं आ रहा है और जब आता है तब कम प्रेशर से आता है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसकी शिकायत पार्षद व एमएलए को भी की गई. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद महिलाओं ने जलदाय विभाग के मुख्य गेट पर ताला भी जड़ दिया.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जलदाय विभाग जो टेंकर भेजता है, वह भी कहीं ओर ले जाकर बेच देते हैं. जबकि, आम जनता पानी के लिए परेशान हो रही है. लोगों ने आरोप लगाया कि सरकारी कर्मचारी ओटीपी सिस्टम का भी गलत फायदा उठा रहे हैं.


आपको बता दें कि भीषण गर्मी के चलते जयपुर शहर में पानी की किल्लत बनी हुई है. लोग पानी कम आने और गंदा पानी आने की शिकायतें लगातार कर रहे हैं. इसके बावजूद भी जलदाय विभाग मूक बना हुआ है. घरेलू कामकाज के लिए महिलाओं को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए अब महिलाएं भी पानी की किल्लत से नाराज होकर सड़कों पर उतरने लगी हैं और आए दिन प्रदर्शन कर रही है.
इससे पहले ब्रह्मपुरी इलाके की महिलाओं ने भी पानी की किल्लत को लेकर पंप हाउस के मुख्य गेट पर ताला जड़ कर प्रदर्शन किया था. सोमवार को सांगानेरी गेट इलाके में कुछ घरो में जहरीला पानी लोगों के घरों तक पहुंचा था.

जयपुर. प्रदेश में बढ़ रही तेज गर्मी के चलते हर जगह पानी की किल्लत होने लगी है. जयपुर के भी कई इलाकों में पानी की किल्लत, कम प्रेशर से पानी और गंदा पानी आने का सिलसिला लगातार चल रहा है. इन समस्याओं को देखने के बाद भी जलदाय विभाग आंख मूंदकर बैठा हुआ है. इस बीच आमेर क्षेत्र में पानी की किल्लत से परेशान स्थानीय लोग आक्रोशित होकर जलदाय विभाग के सामने धरने पर बैठ गए.

पानी की किल्लत


स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से यहां पानी की समस्या बनी हुई है. शिकायत के बावजूद भी जलदाय विभाग समाधान नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि यहां पानी समय पर नहीं आ रहा है और जब आता है तब कम प्रेशर से आता है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसकी शिकायत पार्षद व एमएलए को भी की गई. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद महिलाओं ने जलदाय विभाग के मुख्य गेट पर ताला भी जड़ दिया.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जलदाय विभाग जो टेंकर भेजता है, वह भी कहीं ओर ले जाकर बेच देते हैं. जबकि, आम जनता पानी के लिए परेशान हो रही है. लोगों ने आरोप लगाया कि सरकारी कर्मचारी ओटीपी सिस्टम का भी गलत फायदा उठा रहे हैं.


आपको बता दें कि भीषण गर्मी के चलते जयपुर शहर में पानी की किल्लत बनी हुई है. लोग पानी कम आने और गंदा पानी आने की शिकायतें लगातार कर रहे हैं. इसके बावजूद भी जलदाय विभाग मूक बना हुआ है. घरेलू कामकाज के लिए महिलाओं को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए अब महिलाएं भी पानी की किल्लत से नाराज होकर सड़कों पर उतरने लगी हैं और आए दिन प्रदर्शन कर रही है.
इससे पहले ब्रह्मपुरी इलाके की महिलाओं ने भी पानी की किल्लत को लेकर पंप हाउस के मुख्य गेट पर ताला जड़ कर प्रदर्शन किया था. सोमवार को सांगानेरी गेट इलाके में कुछ घरो में जहरीला पानी लोगों के घरों तक पहुंचा था.

Intro:जयपुर। प्रदेश में बढ़ रही तेज गर्मी के चलते हर जगह पानी की किल्लत नजर आ रही है जयपुर की भी कई इलाकों में पानी की किल्लत, कम प्रेशर से पानी और गंदा पानी आने का सिलसिला लगातार चल रहा है इन समस्याओं को देखने के बाद भी जलदाय विभाग आंख मूंदकर बैठा हुआ है।
आमेर क्षेत्र में भी पानी की किल्लत बनी हुई है। क्षेत्र के लोग आक्रोशित होकर जलदाय विभाग के सामने धरने पर बैठ गए स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से यहां पानी की समस्या बनी हुई है शिकायत के बावजूद भी जलदाय विभाग समाधान नहीं कर रहा है।



Body:यहां पानी समय पर नहीं आ रहा है और जब आता है तब कम प्रेशर से आता है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसकी शिकायत पार्षद व एमएलए को भी की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद महिलाओ ने जलदाय विभाग के मुख्य गेट पर ताला भी जड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि जलदाय विभाग जो टेंकर भेजता है, वह भी कही ओर ले जाकर बेच देते हैं। जलदाय विभाग के कर्मचारी निशुल्क टैंकरों को बेचकर खुद को फायदा पहुंचा रहे हैं और आम जनता पानी के लिए परेशान हो रही है। सरकारी कर्मचारी ओटीपी सिस्टम का भी गलत फायदा उठा रहे है।


Conclusion:आपको बता दें कि भीषण गर्मी के चलते जयपुर शहर में पानी की किल्लत बनी हुई है लोग पानी कम आने और गंदा पानी आने की शिकायतें लगातार कर रहे हैं इनके सबके बावजूद भी जलदाय विभाग सोया हुआ है और आम जनता परेशान हो रही है। घरेलू कामकाज के लिए महिलाओं को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए अब महिलाएं भी पानी की किल्लत से नाराज होकर सड़कों पर उतर चुकी है और आए दिन प्रदर्शन कर रही है। इससे पहले ब्रह्मपुरी इलाके की महिलाओं ने भी पानी की किल्लत को लेकर पंप हाउस के मुख्य गेट पर ताला जड़ कर प्रदर्शन किया था सोमवार को सांगानेरी गेट इलाके में कुछ घरो में जहरीला पानी लोगों के घरों तक पहुंचा था।


नोट- पीटूसी भेजी है खबर के साथ और विसुअल मेल से भेजे गए है इसी स्लग के नाम से।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.