जयपुर. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जहां एक ओर लॉक डाउन से पूरी राजधानी में सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ रामनगरिया थाना इलाके से एक ऐसी खबर निकल कर सामने आई. जिसने इस सन्नाटे में काफी शोर मचा दिया. रामनगरिया थाना इलाके में शराब पीने से रोकने पर एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी.
फिर मौके से फरार हो गया. वारदात की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से मृतका के पति को हिरासत में लिया है.
एसीपी सांगानेर पूनम चंद ने बताया कि रामनगरिया थाना इलाके में इंदिरा गांधी नगर में रहने वाले रामलाल मीणा की पत्नी प्रेम देवी की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतका का पति रामलाल मीणा शनिवार देर रात से ही अपने एक मित्र दिनेश कुमार के साथ घर पर शराब पार्टी कर रहा था. रविवार सुबह तक शराब पार्टी चलने पर रामलाल की पत्नी प्रेम देवी ने दोनों को शराब पीने से टोका तो प्रेम देवी द्वारा टोका जाना दोनों को नागवारा गुजरा.
गुस्से में आकर रामलाल के कहने पर दिनेश कुमार ने देसी कट्टे से फायर कर प्रेम देवी की हत्या कर दी. हत्यारे दिनेश कुमार द्वारा देसी कट्टे से किया गया फायर प्रेम देवी के गले पर जाकर लगा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दिनेश कुमार एक गोल्डन कलर की अल्टो कार में बैठ मौके से फरार हो गया.
पढ़ेंः कोरोना असर: भीलवाड़ा लॉक डाउन...अजमेर, नागौर में भी लॉक डाउन का 70 फीसदी असर
सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पति रामलाल मीणा को हिरासत में ले लिया और फरार चल रहे हत्यारे दिनेश कुमार की तलाश में जुट गई. हत्यारे की तलाश में पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई है. हालांकि अब तक हत्यारे का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है.