जयपुर. प्रदेश से राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को राज्यसभा में अपनी मांग रखी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य के दायरे में राज्य की विशिष्ट फसलों को शामिल करने की मांग रखी है.
केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में कहा कि क्लस्टर बीन, जीरा, धनिया, लहसुन, अरंडी, एलोवेरा, मेहंदी जैसी राजस्थान की विशिष्ट फसलों को एमएसपी के दायरे में शामिल किया जाना चाहिए. वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान इन फसलों के क्षेत्र और उत्पादन में अग्रणी राज्य है और राजस्थान के कई जिलों में भी यह फसलें मुख्य फसलें हैं. राजस्थान सरकार ने पहले ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में इन फसलों को आर्थिक महत्व को देखते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है.
पढ़ें- जयपुरः राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय में मिला नवजात...मचा हड़कंप
जयपुर : दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार पर रहे रेजिडेंट चिकित्सक, सरकार से वार्ता विफल
जयपुर में मंगलवार को दूसरे दिन भी सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट चिकित्सकों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. हालांकि इस दौरान आरयूएचएस अस्पताल, आईसीयू और इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से चालू रहीं और रेजिडेंट चिकित्सकों ने यहां अपनी सेवाएं दी.