ETV Bharat / city

कोरोना संकट में प्राइवेट स्कूलों के फीस जमा कराने का दबाव अनुचित, प्रशासन करें हस्तक्षेप: कालीचरण सराफ - कालीचरण सराफ ने प्राइवेट स्कूल के बारे में कहा

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच कुछ प्राइवेट स्कूलों की ओर से बच्चों की फीस जमा कराने के दबाव को पूर्व शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने अनुचित बताते हुए प्रशासन की ओर से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की है.

jaipur news, Kalicharan Saraf, private schools
कालीचरण सराफ ने कहा कि कोरोना संकट में प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस जमा कराने का दबाव अनुचित
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 9:12 AM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच कुछ प्राइवेट स्कूलों की ओर से बच्चों की फीस जमा कराने के दबाव को पूर्व शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने अनुचित बताते हुए प्रशासन की ओर से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की है. सराफ के पास इस संबंध में कई अभिभावकों ने शिकायत की थी, जिसके बाद पूर्व मंत्री ने जिला कलेक्टर जोगाराम से बात भी की है.

यह भी पढ़ें- गरीबों को राहतः जरूरतमंद परिवारों को 2 लाख 32 हजार क्विंटल गेंहू का आवंटन

सराफ ने जिला कलेक्टर से कोरोना संकट के समय प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों की ओर से अभिभावकों पर फीस जमा कराने का दबाव ना बनाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया है. सराफ ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते लोगों का बजट पहले से ही गड़बड़ा गया है और वैसे भी अभी स्कूलों में छुट्टियां चल रही है. ऐसे समय में बच्चों के स्कूल की फीस का अतिरिक्त बोझ उठाना संभव नहीं है.

यह भी पढ़ें- जयपुर का रामगंज क्षेत्र बना CORONA का एपिक सेंटर, सरकार ने तैयार किया ये एक्शन प्लान

सराफ ने जिला कलेक्टर से मांग करते हुए कहा कि प्रशासन इस मामले में संज्ञान ले और प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों को लॉकडाउन के समय फीस का अनुचित दबाव नहीं बनाने के निर्देश देकर अभिभावकों को राहत प्रदान करें. गौरतलब है कि प्रदेश में 22 मार्च से ही लॉकडाउन चल रहा है और इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी राजकीय संस्थान, प्राइवेट संस्थान और शैक्षणिक संस्थान बंद है.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच कुछ प्राइवेट स्कूलों की ओर से बच्चों की फीस जमा कराने के दबाव को पूर्व शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने अनुचित बताते हुए प्रशासन की ओर से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की है. सराफ के पास इस संबंध में कई अभिभावकों ने शिकायत की थी, जिसके बाद पूर्व मंत्री ने जिला कलेक्टर जोगाराम से बात भी की है.

यह भी पढ़ें- गरीबों को राहतः जरूरतमंद परिवारों को 2 लाख 32 हजार क्विंटल गेंहू का आवंटन

सराफ ने जिला कलेक्टर से कोरोना संकट के समय प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों की ओर से अभिभावकों पर फीस जमा कराने का दबाव ना बनाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया है. सराफ ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते लोगों का बजट पहले से ही गड़बड़ा गया है और वैसे भी अभी स्कूलों में छुट्टियां चल रही है. ऐसे समय में बच्चों के स्कूल की फीस का अतिरिक्त बोझ उठाना संभव नहीं है.

यह भी पढ़ें- जयपुर का रामगंज क्षेत्र बना CORONA का एपिक सेंटर, सरकार ने तैयार किया ये एक्शन प्लान

सराफ ने जिला कलेक्टर से मांग करते हुए कहा कि प्रशासन इस मामले में संज्ञान ले और प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों को लॉकडाउन के समय फीस का अनुचित दबाव नहीं बनाने के निर्देश देकर अभिभावकों को राहत प्रदान करें. गौरतलब है कि प्रदेश में 22 मार्च से ही लॉकडाउन चल रहा है और इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी राजकीय संस्थान, प्राइवेट संस्थान और शैक्षणिक संस्थान बंद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.