जयपुर. भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एकदिवसीय जयपुर दौरे रहे. जहां उन्होंने मालवीय नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर में दर्शन किए. वहीं बंगाली समाज की सभा को भी संबोधित किया. बंगाल में आगामी चुनाव की दृष्टि से जेपी नड्डा का काली माता मंदिर आना और प्रवासी बंगालियों में जोश भरना इस बात का संकेत है कि जेपी नड्डा भले ही जयपुर में हो, लेकिन उनका पूरा फोकस बंगाल चुनाव पर ही था.
प्रवासी बंगाल समाज को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि, मैं जब भी कही जाता हूं तो देवी-देवताओं के दर्शन करके आशीर्वाद लेता हूं और मां काली का आशीर्वाद लेना तो बहुत ही आवश्यक है. मां का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे, यह हम सब की इच्छा रहती है और आज उन्हें मां काली के दर्शन करने का मौका मिला. वहीं दर्शन कर उन्होंने समाज मंगलमय रहने और सब सुख शांति से रहे उसकी प्रार्थना की. साथ ही नई सपूर्ती, ऊर्जा और आशीर्वाद लेकर यहां से जा रहा हूं.
यह भी पढ़ें: JP नड्डा ने इशारों-इशारों में बीजेपी नेताओं को दी नसीहत, साथ मिलकर आगे बढ़ने का किया आह्वान
काली माता के जयकारे के बीच जेपी नड्डा ने कहा कि, इसके माध्यम से पार्टी को विकसित करने और राजस्थान में आगे चलकर के भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने और वो हम उसके माध्यम बन सके. इसके लिए उन्होंने काली मां के दर पर ढोक लगाई. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए काम हो रहा है. उसमें मां का आर्शीवाद हमको प्राप्त हो, ताकि हम उनकी नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचा सकें. साथ ही जनकल्याणकारी नीतियां जनता के लिए कल्याण में लाभकारी सिद्ध भी हो रही हैं, उसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए यही हमारा लक्ष्य है.
यह भी पढ़ें: जेपी का जयपुर दौरा : नड्डा पहुंचे होटल शकुन, 1 घंटे किया आराम...कुछ नेताओं से भी हुई मुलाकात
मंदिर दर्शन के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, विधायक कालीचरण सराफ, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा भी मौजूद रही.