ETV Bharat / city

हेरिटेज निगम, यातायात पुलिस और कमिश्नरेट पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, अवैध पार्किंग और अतिक्रमण हटाया - Joint campaign against encroachment in jaipur

त्योहारी सीजन को देखते हुए हेरिटेज नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और कमिश्नरेट पुलिस ने परकोटा क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ संयुक्त अभियान छेड़ा. परकोटा क्षेत्र में निगम ने 36 दुकानों के बाहर बरामदे में रखा सामान जब्त किया.

encroachment
अवैध पार्किंग पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 10:34 PM IST

जयपुर. राजधानी के परकोटा क्षेत्र में दीपावली सीजन के दौरान सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बुधवार को अस्थाई अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर कार्रवाई की गई. जौहरी बाजार और त्रिपोलिया बाजार में यातायात पुलिस, हैरिटेज नगर निगम और कमिश्नरेट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. यहां अस्थाई अतिक्रमण को हटाते हुए 36 दुकानों के बाहर बरामदे में रखे सामान को जब्त किया गया. साथ ही बरामदे में खड़े दोपहिया वाहनों को यातायात पुलिस ने जब्त किया. ताकि आमजन का बरामदों में सुगम आवागमन हो सके.

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात मुस्तफा अली जैदी ने बताया कि ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत निगम ने अतिक्रमण पर और ट्रैफिक पुलिस ने अवैध रूप से की गई पार्किंग पर कार्रवाई की. जिससे आगामी त्योहारी और टूरिस्ट सीजन में आमजन को परेशानी का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि किसी भी कार्रवाई के दौरान थोड़ा बहुत विरोध जरूर होता है, लेकिन कार्रवाई के दौरान ये ध्यान में रखा जा रहा है कि किसी को भी अनावश्यक परेशानी ना हो.

अवैध पार्किंग-अतिक्रमण पर निगम और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन

पढ़ें: जयपुर ग्रेटर नगर निगम में पार्षदों में असंतोष..कार्यवाहक मेयर शील धाभाई ने कहा- मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

हैरिटेज निगम विजिलेंस उपायुक्त इस्लाम खान ने बताया कि दीपावली के त्योहार के दौरान आमजन को बाजार में आने में सुविधा हो, इसके मद्देनजर ये कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि समझाइश के बाद भी दुकानदार बरामदे में सामान रखते हैं, फिलहाल सामान जब्त कर जुर्माना राशि वसूली जा रही है. यदि इसी तरह की अनियमितता दुकानदार दोबारा बरतता है, तो जुर्माना राशि बढ़ाई जाएगी. इसके बाद भी नहीं चेतता तो सामान जब्त कर नीलामी की जाएगी.

पढ़ें: रोडवेज कर्मचारियों ने सिंधी कैंप पर किया "ढोल बजाओ सरकार जगाओ" प्रदर्शन, 27 को हड़ताल की चेतावनी

इस ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान बरामदे में दुकानदारों की ओर से किए गए अतिक्रमण और पार्किंग लेन के अलावा बरामदों और रोड पर बड़ी संख्या में वाहन खड़े मिले. वहीं जैसे-जैसे दस्ता आगे बढ़ता गया, दुकानदारों ने बरामदों में फिर से सामान रखना शुरु कर दिया. ऐसे में इस तरह की कार्रवाई नियमित किए जाने की बात की जा रही है.

जयपुर. राजधानी के परकोटा क्षेत्र में दीपावली सीजन के दौरान सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बुधवार को अस्थाई अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर कार्रवाई की गई. जौहरी बाजार और त्रिपोलिया बाजार में यातायात पुलिस, हैरिटेज नगर निगम और कमिश्नरेट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. यहां अस्थाई अतिक्रमण को हटाते हुए 36 दुकानों के बाहर बरामदे में रखे सामान को जब्त किया गया. साथ ही बरामदे में खड़े दोपहिया वाहनों को यातायात पुलिस ने जब्त किया. ताकि आमजन का बरामदों में सुगम आवागमन हो सके.

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात मुस्तफा अली जैदी ने बताया कि ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत निगम ने अतिक्रमण पर और ट्रैफिक पुलिस ने अवैध रूप से की गई पार्किंग पर कार्रवाई की. जिससे आगामी त्योहारी और टूरिस्ट सीजन में आमजन को परेशानी का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि किसी भी कार्रवाई के दौरान थोड़ा बहुत विरोध जरूर होता है, लेकिन कार्रवाई के दौरान ये ध्यान में रखा जा रहा है कि किसी को भी अनावश्यक परेशानी ना हो.

अवैध पार्किंग-अतिक्रमण पर निगम और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन

पढ़ें: जयपुर ग्रेटर नगर निगम में पार्षदों में असंतोष..कार्यवाहक मेयर शील धाभाई ने कहा- मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

हैरिटेज निगम विजिलेंस उपायुक्त इस्लाम खान ने बताया कि दीपावली के त्योहार के दौरान आमजन को बाजार में आने में सुविधा हो, इसके मद्देनजर ये कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि समझाइश के बाद भी दुकानदार बरामदे में सामान रखते हैं, फिलहाल सामान जब्त कर जुर्माना राशि वसूली जा रही है. यदि इसी तरह की अनियमितता दुकानदार दोबारा बरतता है, तो जुर्माना राशि बढ़ाई जाएगी. इसके बाद भी नहीं चेतता तो सामान जब्त कर नीलामी की जाएगी.

पढ़ें: रोडवेज कर्मचारियों ने सिंधी कैंप पर किया "ढोल बजाओ सरकार जगाओ" प्रदर्शन, 27 को हड़ताल की चेतावनी

इस ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान बरामदे में दुकानदारों की ओर से किए गए अतिक्रमण और पार्किंग लेन के अलावा बरामदों और रोड पर बड़ी संख्या में वाहन खड़े मिले. वहीं जैसे-जैसे दस्ता आगे बढ़ता गया, दुकानदारों ने बरामदों में फिर से सामान रखना शुरु कर दिया. ऐसे में इस तरह की कार्रवाई नियमित किए जाने की बात की जा रही है.

Last Updated : Oct 20, 2021, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.