जयपुर. झोटवाड़ा आरओबी के निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए प्रोजेक्ट समय सीमा में पूरा करने के लिए प्रभावित दुकानदारों / स्ट्रक्चर धारकों/ भूखंड धारकों को निवारू रोड पर लॉटरी से भूखंड आवंटित किए जाएंगे. झोटवाड़ा आरओबी से प्रभावित जिन दुकानदारों द्वारा पूर्व में दुकान खाली करने की सहमति दी जा चुकी है, उन्हें जनवरी महीने में लॉटरी के माध्यम से ये भूखंड आवंटित होंगे. जिन दुकानदारों द्वारा पूर्व में सहमति नहीं दी गई है, उनके द्वारा भी अगर जल्द सहमति दे दी जाती है तो उनको भी लॉटरी में शामिल किया जाएगा.
पढ़ें: गहलोत सरकार ने दूसरे दिन भी किए तबादले, 11 आरपीएस अधिकारी इधर से उधर
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि निवारू रोड पर नवसृजित योजना में विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये के कार्यादेश जारी किए गए हैं. वहीं, जेडीसी ने जोन उपायुक्त 2 को झोटवाड़ा आरओबी के नजदीक नाले के पास स्थित निजी भूमि के मालिक से वार्ता कर इस भूमि के पेटे जेडीए ने अन्य स्थान पर भूमि दिए जाने के निर्देश दिए हैं, जिससे झोटवाड़ा आरओबी के निर्माण को गति मिल सके. फिलहाल प्रोजेक्ट का 45 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है, जबकि आरओबी निर्माण की डेडलाइन दिसंबर 2021 है.
पढ़ें: जयपुर: मेयर सौम्या गुर्जर का जगतपुरा जोन का निरीक्षण, दिए ये निर्देश
इसके साथ ही जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निजी खातेदारी की पुरानी योजनाओं में 12.5 फीसदी बतौर गारंटी (रहन) रखे गए भूखंडों की नीलामी कर योजनाओं में विकास कार्य करवाए जाएंगे. जेडीसी ने ऐसी योजनाएं, जिनमें अभी तक विकासकर्ताओं द्वारा विकास कार्य नहीं करवाए गए हैं, उन योजनाओं का संबंधित उपायुक्तों को चिह्निकरण करने के निर्देश दिए गए. आपको बता दें कि जेडीए द्वारा बतौर गारंटी रखे गए भूखंडों को विकास कर्ताओं द्वारा योजनाओं में विकास कार्य करवाने के बाद ही मुक्त किया जाता है.