जयपुर. 4 महीने तक संकट में जूझने वाली जेट एयरवेज ने जयपुर से भी अपनी सभी फ्लाइट का संचालन बंद कर दिया है. आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से जेट एयरवेज की 6 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा था. लेकिन, पिछले 4 माह से घाटे में चल रही जेट एयरवेज आखिरकार अपनी फ्लाइट को संचालन बंद कर दिया.
गौरतलब है कि अभी तक जेट एयरवेज करीबन 400 करोड़ रुपए के घाटे में है. जिसके बाद जेट एयरवेज के पास अभी तक किसी भी जेट में फ्यूल तक डलवा नहीं पा रही है. जिसके चलते जेट एयरवेज ने पूरे देश में अपनी फ्लाइटों का संचालन बंद कर दिया है.
जयपुर एयरपोर्ट से जेट एयरवेज की 4 लाइट तो दिल्ली के लिए तक है. एक फ्लाइट इंदौर और एक फ्लाइट चंडीगढ़ के लिए संचालित होती थी. लेकिन, जेट एयरवेज के घाटे में जाने के बाद जेट एयरवेज ने अपनी सभी फ्लाइट्स का संचालन रोक दिया है. एयरलाइन्स कंपनी यात्रियों को किराया रिफण्ड करने के लिए मैसेज कर रही है. हालांकि इस एयरलाइन्स के बंद होने से यात्री परेशान हैं. उनका कहना है कि अब दूसरे एयरलाइन्य किराया भी बढ़ा सकते हैं.