ETV Bharat / city

इन्वेस्टर समिट न सही JDA करेगा 10 हजार करोड़ के एमओयू

जयपुर में औद्योगिक विकास, रोजगार, पर्यटन के नए अवसरों को बढ़ावा देने JDA प्रयासरत है. इसके लिए JDA 10 हजार करोड़ का एमओयू साइन करेगा (JDA MoU for development).

JDA MoU for development, Jaipur latest news
JDA करेगा 10 हजार करोड़ के एमओयू
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 7:49 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 9:08 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 24-25 जनवरी को होने वाला इन्वेस्टर समिट भले ही स्थगित कर दिया गया हो, लेकिन जयपुर विकास प्राधिकरण अपने इन्वेस्टर्स को छोड़ना नहीं चाहता. ऐसे में जेडीए ने अलग-अलग इन्वेस्टर्स के साथ करीब 10 हजार करोड़ के एमओयू तैयार किए हैं. इनमें से 7800 करोड़ के एमओयू फाइनल होकर प्रिंट भी हो चुके हैं. साथ ही दूसरे इन्वेस्टर के एमओयू भी नियमित प्रक्रिया के तहत तैयार किए जा रहे हैं.

जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि जो इवेंट होना था (Rajasthan Investment Summit), उसे कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्थगित किया गया है. जेडीए अपने इन्वेस्टर्स के इन्वेस्ट से रिलेटेड क्लीयरेंस और अप्रूवल के काम को प्राथमिकता पर नियमित रूप से कर रहा है. जैसे ही कोविड गाइडलाइन में छूट मिलेगी, तब सभी एमओयू एक साथ साइन किए जाएंगे और क्रियान्वित स्टेज पर भी आ जाएंगे. फिलहाल 10 हजार में से 7800 करोड़ के एमओयू फाइनल होकर प्रिंट भी हो चुके हैं.

JDA करेगा 10 हजार करोड़ के एमओयू

यह भी पढ़ें. Action Aagainst Encroachment in Jaipur : इन्वेस्टर समिट से पहले दिल्ली रोड चला 'पीला पंजा'...8 किलोमीटर के दायरे में 400 अतिक्रमण हटाए गए

जेडीसी ने बताया कि जेडीए से जो एमओयू साइन होंगे. उसमें मुख्य रूप से जयपुर में रियल एस्टेट के प्रोजेक्ट, रेजिडेंशियल कंपलेक्स, कमर्शियल बिल्डिंग, नए मल्टीप्लेक्स, नए एम्यूजमेंट पार्क, कन्वेंशन सेंटर, होटल, रिसोर्ट और पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट शामिल है. इसके अलावा पीपीपी मोड पर ड्राई पोर्ट, लॉजिस्टिक और वेयरहाउस के प्रोजेक्ट हैं. जेडीए ने मल्टीपल सेक्टर के करीब 85 एमओयू तैयार किए हैं. उन्होंने बताया कि कई डेवलपर्स और डेवलपमेंट एसोसिएशन की ओर से अर्बन पॉलिसी, टाउनशिप पॉलिसी और बिल्डिंग बायलॉज को लेकर कुछ सुझाव मिले हैं. बिल्डर्स टाउनशिप और फ्लैटेड योजनाओं में पानी-बिजली कनेक्शन, स्टाम्प ड्यूटी और अन्य समस्याओं में शिथिलताएं या रियायत चाहते हैं. इनमें नीतिगत निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर भिजवाए गए हैं. जबकि जेडीए स्तर पर सिंगल विंडो क्लीयरेंस और सिंगल नोडल प्वाइंट के लिए एडिशनल कमिश्नर पीआरएन के अंडर में एक सेल बनाया गया है. जो इन्वेस्टर से रेगुलर टच में है, और उनके सारे प्रकरण सिंगल प्वाइंट बेसिस पर डील कर रहा है.

यह भी पढ़ें.: Action on encroachment in Jaipur: 2021 में जीरो टॉलरेंस नीति पर चला जेडीए का बुलडोजर...रामगढ़ बांध अब भी अतिक्रमण मुक्त नहीं

बिल्डर्स और डेवलपर्स इन क्षेत्रों में कर रहे इन्वेस्ट-

  • जयपुर शहर में 3 इंडस्ट्रीयल सिटीज विकसित की जायेंगी, जिनमें लगभग 2 हजार इंडस्ट्रीज स्थापित होंगी
  • दो इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित की जायेंगी, जिसमें लगभग 3 हजार प्लाट्स होंगे
  • आईटी हब भी विकसित किया जायेगा, जहां कार्पोरेट्स चेन्नई, बैंगलोर और हैदरबाद शहरों से सस्ते कार्पोरेट ऑफिस उपलब्ध करवाये जाएंगे. इससे रेजीडेंसियल डवलपमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा
  • जगतपुरा-टोंक रोड पर वर्किंग वुमन हास्टल बनाये जाएंगे
  • दिल्ली रोड पर 500 बीघा भूमि पर गोल्फ कोर्स का निर्माण करवाया जाएगा
  • ग्राम महला में इण्डस्ट्रीयल टाउनशिप/वेयर हाउस स्कीम और रेजिडेंसियल टाउनशिप योजनाओं के जेडीए के साथ एमओयू किये जाएंगे
  • आवासीय और व्यावसायिक टाउनशिप विकसित करने के लिए एमओयू किए जाएंगे
  • मानसरोवर में एम्यूजमेंट पार्क (फन किंगडम) के द्वितीय फेज का कार्य शुरू किया जाएगा
  • मानसरोवर में शिप्रापथ स्थापित मंगलम मेडीसिटी हॉस्पिटल शुरू किया गया है
  • इसी के 10 किमी परिधि में एक मेडीकल कॉलेज का निर्माण करवाया जाएगा

जयपुर. प्रदेश में 24-25 जनवरी को होने वाला इन्वेस्टर समिट भले ही स्थगित कर दिया गया हो, लेकिन जयपुर विकास प्राधिकरण अपने इन्वेस्टर्स को छोड़ना नहीं चाहता. ऐसे में जेडीए ने अलग-अलग इन्वेस्टर्स के साथ करीब 10 हजार करोड़ के एमओयू तैयार किए हैं. इनमें से 7800 करोड़ के एमओयू फाइनल होकर प्रिंट भी हो चुके हैं. साथ ही दूसरे इन्वेस्टर के एमओयू भी नियमित प्रक्रिया के तहत तैयार किए जा रहे हैं.

जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि जो इवेंट होना था (Rajasthan Investment Summit), उसे कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्थगित किया गया है. जेडीए अपने इन्वेस्टर्स के इन्वेस्ट से रिलेटेड क्लीयरेंस और अप्रूवल के काम को प्राथमिकता पर नियमित रूप से कर रहा है. जैसे ही कोविड गाइडलाइन में छूट मिलेगी, तब सभी एमओयू एक साथ साइन किए जाएंगे और क्रियान्वित स्टेज पर भी आ जाएंगे. फिलहाल 10 हजार में से 7800 करोड़ के एमओयू फाइनल होकर प्रिंट भी हो चुके हैं.

JDA करेगा 10 हजार करोड़ के एमओयू

यह भी पढ़ें. Action Aagainst Encroachment in Jaipur : इन्वेस्टर समिट से पहले दिल्ली रोड चला 'पीला पंजा'...8 किलोमीटर के दायरे में 400 अतिक्रमण हटाए गए

जेडीसी ने बताया कि जेडीए से जो एमओयू साइन होंगे. उसमें मुख्य रूप से जयपुर में रियल एस्टेट के प्रोजेक्ट, रेजिडेंशियल कंपलेक्स, कमर्शियल बिल्डिंग, नए मल्टीप्लेक्स, नए एम्यूजमेंट पार्क, कन्वेंशन सेंटर, होटल, रिसोर्ट और पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट शामिल है. इसके अलावा पीपीपी मोड पर ड्राई पोर्ट, लॉजिस्टिक और वेयरहाउस के प्रोजेक्ट हैं. जेडीए ने मल्टीपल सेक्टर के करीब 85 एमओयू तैयार किए हैं. उन्होंने बताया कि कई डेवलपर्स और डेवलपमेंट एसोसिएशन की ओर से अर्बन पॉलिसी, टाउनशिप पॉलिसी और बिल्डिंग बायलॉज को लेकर कुछ सुझाव मिले हैं. बिल्डर्स टाउनशिप और फ्लैटेड योजनाओं में पानी-बिजली कनेक्शन, स्टाम्प ड्यूटी और अन्य समस्याओं में शिथिलताएं या रियायत चाहते हैं. इनमें नीतिगत निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर भिजवाए गए हैं. जबकि जेडीए स्तर पर सिंगल विंडो क्लीयरेंस और सिंगल नोडल प्वाइंट के लिए एडिशनल कमिश्नर पीआरएन के अंडर में एक सेल बनाया गया है. जो इन्वेस्टर से रेगुलर टच में है, और उनके सारे प्रकरण सिंगल प्वाइंट बेसिस पर डील कर रहा है.

यह भी पढ़ें.: Action on encroachment in Jaipur: 2021 में जीरो टॉलरेंस नीति पर चला जेडीए का बुलडोजर...रामगढ़ बांध अब भी अतिक्रमण मुक्त नहीं

बिल्डर्स और डेवलपर्स इन क्षेत्रों में कर रहे इन्वेस्ट-

  • जयपुर शहर में 3 इंडस्ट्रीयल सिटीज विकसित की जायेंगी, जिनमें लगभग 2 हजार इंडस्ट्रीज स्थापित होंगी
  • दो इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित की जायेंगी, जिसमें लगभग 3 हजार प्लाट्स होंगे
  • आईटी हब भी विकसित किया जायेगा, जहां कार्पोरेट्स चेन्नई, बैंगलोर और हैदरबाद शहरों से सस्ते कार्पोरेट ऑफिस उपलब्ध करवाये जाएंगे. इससे रेजीडेंसियल डवलपमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा
  • जगतपुरा-टोंक रोड पर वर्किंग वुमन हास्टल बनाये जाएंगे
  • दिल्ली रोड पर 500 बीघा भूमि पर गोल्फ कोर्स का निर्माण करवाया जाएगा
  • ग्राम महला में इण्डस्ट्रीयल टाउनशिप/वेयर हाउस स्कीम और रेजिडेंसियल टाउनशिप योजनाओं के जेडीए के साथ एमओयू किये जाएंगे
  • आवासीय और व्यावसायिक टाउनशिप विकसित करने के लिए एमओयू किए जाएंगे
  • मानसरोवर में एम्यूजमेंट पार्क (फन किंगडम) के द्वितीय फेज का कार्य शुरू किया जाएगा
  • मानसरोवर में शिप्रापथ स्थापित मंगलम मेडीसिटी हॉस्पिटल शुरू किया गया है
  • इसी के 10 किमी परिधि में एक मेडीकल कॉलेज का निर्माण करवाया जाएगा
Last Updated : Jan 17, 2022, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.