ETV Bharat / city

शौर्य चक्र धारक को आरक्षित दर के 50 प्रतिशत भूखंड, स्वर्ण पदक विजेताओं को नि:शुल्क भूखंड होंगे आवंटित - शौर्य चक्र धारक को आरक्षित दर के 50 प्रतिशत भूखंड

जयपुर विकास प्राधिकरण ने राज्य सरकार के निर्देश पर शौर्य चक्र धारक को आरक्षित दर से 50 प्रतिशत पर और दो स्वर्ण पदक विजेताओं को नि:शुल्क जमीन आवंटित करने फैसला किया (50 percent plots of reserve rate to Shaurya Chakra holders) है.

JDA will allot 50 percent plots of reserve rate to Shaurya Chakra holders
शौर्य चक्र धारक को आरक्षित दर के 50 प्रतिशत भूखंड
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 11:12 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर जयपुर विकास प्राधिकरण ने शौर्य चक्र धारक को आरक्षित दर के 50 प्रतिशत पर और दो स्वर्ण पदक विजेताओं को नि:शुल्क जमीन आवंटित करने का फैसला लिया (50 percent plots of reserve rate to Shaurya Chakra holders) है. इसके साथ ही जयसिंह पुरा खोर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन विस्तार और नवसृजित पुलिस थाने के लिए भी नि:शुल्क जमीन आवंटित की गई है.

जयपुर विकास प्राधिकरण की भूमि और संपत्ति निस्तारण समिति ने शौर्य चक्र धारक मेजर पवन कुमार को निलय कुंज योजना में 225 वर्गमीटर का भूखण्ड का आवंटन करने के लिए 220 वर्गमीटर का आवासीय आरक्षित दर के 50 प्रतिशत पर और 5 वर्गमीटर का आवासीय आरक्षित दर पर आवंटन करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का फैसला लिया है. वहीं पैरालम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा और कृष्णा नगर को निलय कुंज योजना में 225 वर्गमीटर भूखण्ड का आवंटन करने के लिए प्रकरण राज्य सरकार को भेजा जाएगा.

पढ़े:शौर्य दिवस: CRPF के लिए ऐतिहासिक और गौरवान्वित रहा यह दिन, 1965 में पाकिस्तानी ब्रिगेड को दी थी मात

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुरा खोर जयपुर के भवन विस्तार के लिए 6000 वर्गगज जमीन निःशुल्क आवंटित की जाएगी. हालांकि राज्य सरकार के आदेश के तहत 4000 वर्गमीटर से ज्यादा क्षेत्रफल का आवंटन होने की स्थिति में प्रकरण राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया है. वहीं जेडीए की ओर से नवसृजित पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर जयपुर उत्तर को जयसिंहपुरा खोर जयपुर में 0.3 हैक्टेयर भूमि निःशुल्क आवंटित की जाएगी. राज्य सरकार के आदेश के तहत 2000 वर्गमीटर से ज्यादा क्षेत्रफल का आवंटन होने की स्थिति में प्रकरण को राज्य सरकार को भेजा जाएगा.

इसके अलावा आमेर तहसील में कब्रिस्तान के लिए रामगढ़ रोड स्थित नाई की थड़ी में उपलब्ध 10 हजार वर्गमीटर भूमि निःशुल्क आवंटित किया जाना है. प्रकरण में राज्य सरकार की ओर से जारी आवंटन नीति 2015 के तहत 3000 वर्गमीटर से ज्यादा क्षेत्रफल का आवंटन होने की स्थिति में इस प्रकरण को भी राज्य सरकार को भेजे जाने का फैसला लिया गया है.

जयपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर जयपुर विकास प्राधिकरण ने शौर्य चक्र धारक को आरक्षित दर के 50 प्रतिशत पर और दो स्वर्ण पदक विजेताओं को नि:शुल्क जमीन आवंटित करने का फैसला लिया (50 percent plots of reserve rate to Shaurya Chakra holders) है. इसके साथ ही जयसिंह पुरा खोर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन विस्तार और नवसृजित पुलिस थाने के लिए भी नि:शुल्क जमीन आवंटित की गई है.

जयपुर विकास प्राधिकरण की भूमि और संपत्ति निस्तारण समिति ने शौर्य चक्र धारक मेजर पवन कुमार को निलय कुंज योजना में 225 वर्गमीटर का भूखण्ड का आवंटन करने के लिए 220 वर्गमीटर का आवासीय आरक्षित दर के 50 प्रतिशत पर और 5 वर्गमीटर का आवासीय आरक्षित दर पर आवंटन करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का फैसला लिया है. वहीं पैरालम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा और कृष्णा नगर को निलय कुंज योजना में 225 वर्गमीटर भूखण्ड का आवंटन करने के लिए प्रकरण राज्य सरकार को भेजा जाएगा.

पढ़े:शौर्य दिवस: CRPF के लिए ऐतिहासिक और गौरवान्वित रहा यह दिन, 1965 में पाकिस्तानी ब्रिगेड को दी थी मात

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुरा खोर जयपुर के भवन विस्तार के लिए 6000 वर्गगज जमीन निःशुल्क आवंटित की जाएगी. हालांकि राज्य सरकार के आदेश के तहत 4000 वर्गमीटर से ज्यादा क्षेत्रफल का आवंटन होने की स्थिति में प्रकरण राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया है. वहीं जेडीए की ओर से नवसृजित पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर जयपुर उत्तर को जयसिंहपुरा खोर जयपुर में 0.3 हैक्टेयर भूमि निःशुल्क आवंटित की जाएगी. राज्य सरकार के आदेश के तहत 2000 वर्गमीटर से ज्यादा क्षेत्रफल का आवंटन होने की स्थिति में प्रकरण को राज्य सरकार को भेजा जाएगा.

इसके अलावा आमेर तहसील में कब्रिस्तान के लिए रामगढ़ रोड स्थित नाई की थड़ी में उपलब्ध 10 हजार वर्गमीटर भूमि निःशुल्क आवंटित किया जाना है. प्रकरण में राज्य सरकार की ओर से जारी आवंटन नीति 2015 के तहत 3000 वर्गमीटर से ज्यादा क्षेत्रफल का आवंटन होने की स्थिति में इस प्रकरण को भी राज्य सरकार को भेजे जाने का फैसला लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.