ETV Bharat / city

जयपुर : बारिश में उखड़ी सड़कों की JDA ने ली सुध..21 करोड़ रुपये स्वीकृत कर शुरू किया रिपेयर वर्क

राजधानी जयपुर की सड़कें बारिश के सीजन में उखड़ गई थीं. कई स्थानों पर इन सड़कों के कारण यातायात में बाधा पैदा हो रही थी और हादसे भी हो रहे थे. ईटीवी भारत ने प्रमुखता से यह खबर प्रकाशित की. इसके बाद जेडीए ने अब इन सड़कों की सुध ली है.

जयपुर सड़क जेडीए मरम्मत
जयपुर सड़क जेडीए मरम्मत
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 9:44 PM IST

जयपुर. आखिरकार जेडीए ने बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की सुध ली है. बीते दिनों शहर में हुई तेज बारिश ने सड़कों को छलनी कर दिया था. प्रमुख मार्ग भी सवाल करने लगे थे कि वो गड्ढों से कब मुक्त होंगे. शहर के प्रमुख मार्गों के हालात ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया. जिस पर संज्ञान लेते हुए अब जेडीए प्रशासन ने 21 करोड़ रुपए स्वीकृत कर रिपेयर वर्क शुरू किया है.

जेडीए की ओर से यातायात दृष्टि से पेयजल लाईन, सीवर लाईन और बारिश से क्षतिग्रस्त हुई जयपुर शहर की मुख्य सड़कों पर पेच रिपेयर वर्क करवाया जा रहा है. जिसे दिवाली के त्योहार से पहले पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. जयपुर विकास प्राधिकरण टोंक रोड, सहकार मार्ग, गिरधर मार्ग, कालवाड़ रोड, निवारू रोड, जाहोता रोड, वीर हनुमान जी रोड, धाबास रोड, वैशाली नगर, मालवीय नगर, सिद्धार्थ नगर, रामनगर, सांगानेर क्षेत्र में पेच रिपेयर वर्क कर रहा है.

पढ़ें- Ground Report : आफत की बारिश ने दी सीख, लेकिन जिम्मेदारों ने नहीं बदली लापरवाही की तस्वीर

जेडीए क्षतिग्रस्त सड़कों पर पेच रिपेयर कार्य के लिए लगभग 21 करोड़ रूपये खर्च करेगा. इसके लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई. अब कार्यादेश जारी कर मौके पर कार्य शुरू कर दिया गया है. बता दें कि वर्तमान में पीएचईडी बीसलपुर योजना के अन्तर्गत पेयजल लाईन डालने का काम कर रहा है.

पीएचईडी सुविधा क्षेत्राधिकार में 300 किलोमीटर से अधिक लम्बाई में रोड पर काम किया गया. जहां अब ग्रेवल मेटेरियल से मरम्मत की जा रही है. साथ ही पेयजल लाइन की टेस्टिंग के बाद डामरीकरण करवाया जायेगा.

जयपुर. आखिरकार जेडीए ने बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की सुध ली है. बीते दिनों शहर में हुई तेज बारिश ने सड़कों को छलनी कर दिया था. प्रमुख मार्ग भी सवाल करने लगे थे कि वो गड्ढों से कब मुक्त होंगे. शहर के प्रमुख मार्गों के हालात ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया. जिस पर संज्ञान लेते हुए अब जेडीए प्रशासन ने 21 करोड़ रुपए स्वीकृत कर रिपेयर वर्क शुरू किया है.

जेडीए की ओर से यातायात दृष्टि से पेयजल लाईन, सीवर लाईन और बारिश से क्षतिग्रस्त हुई जयपुर शहर की मुख्य सड़कों पर पेच रिपेयर वर्क करवाया जा रहा है. जिसे दिवाली के त्योहार से पहले पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. जयपुर विकास प्राधिकरण टोंक रोड, सहकार मार्ग, गिरधर मार्ग, कालवाड़ रोड, निवारू रोड, जाहोता रोड, वीर हनुमान जी रोड, धाबास रोड, वैशाली नगर, मालवीय नगर, सिद्धार्थ नगर, रामनगर, सांगानेर क्षेत्र में पेच रिपेयर वर्क कर रहा है.

पढ़ें- Ground Report : आफत की बारिश ने दी सीख, लेकिन जिम्मेदारों ने नहीं बदली लापरवाही की तस्वीर

जेडीए क्षतिग्रस्त सड़कों पर पेच रिपेयर कार्य के लिए लगभग 21 करोड़ रूपये खर्च करेगा. इसके लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई. अब कार्यादेश जारी कर मौके पर कार्य शुरू कर दिया गया है. बता दें कि वर्तमान में पीएचईडी बीसलपुर योजना के अन्तर्गत पेयजल लाईन डालने का काम कर रहा है.

पीएचईडी सुविधा क्षेत्राधिकार में 300 किलोमीटर से अधिक लम्बाई में रोड पर काम किया गया. जहां अब ग्रेवल मेटेरियल से मरम्मत की जा रही है. साथ ही पेयजल लाइन की टेस्टिंग के बाद डामरीकरण करवाया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.