ETV Bharat / city

जेडीए ने एक बीघा सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण - jaipur news

जयपुर विकास प्राधिकरण ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए सीकर रोड पर एक बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया. इस जमीन पर कई सालों से कब्जा कर अतिक्रमण किया गया था.

जेडीए ने हटाया अतिक्रमण
जेडीए ने हटाया अतिक्रमण
author img

By

Published : May 17, 2021, 11:04 PM IST

Updated : May 18, 2021, 10:13 AM IST

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण फिलहाल कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहे मरीजों को राहत देने के कार्य में जुटा हुआ है. इसके साथ ही जेडीए का प्रवर्तन दस्ता अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई भी कर रहा है. सोमवार को जेडीए के दस्ते ने सीकर रोड पर एक बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया.

कोविड केयर सेंटर
कोविड केयर सेंटर

जेडीए की प्रवर्तन शाखा की ओर से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और अवैध कब्जे के मामलों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए, अविलंब और विधि सम्मत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. जेडीए के जोन 12 क्षेत्राधिकार हरमाड़ा से आगे मुख्य सीकर रोड टोडी मोड पर खसरा नंबर 2640, 2642, 2544 की करीब एक बीघा बेशकीमती सरकारी जमीन पर कई सालों से कब्जा कर अतिक्रमण किया गया था.

पढ़ें- जयपुर : आरयूएचएस अस्पताल में 28 दिनों से चल रहा संघ का सेवा सहायता शिविर

एनएचएआई स्वामित्व की इस जमीन पर 4 टीनशेडनुमा दुकानें संचालित की जा रही थी. इसके अलावा दो कोठरीनुमा कमरे, एक बड़ा हॉल और अन्य अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था. जिसे तकनीकी और राजस्व शाखा की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा ध्वस्त करते हुए, सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस जमीन पर जेडीए संपत्ति के बोर्ड लगाए गए. इस जमीन की अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

उधर, बीलवा स्थित कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में भामाशाह आगे बढ़ कर दान कर रहे हैं. सोमवार को राजस्थान हस्तशिल्प निर्यातक संघ की ओर से 5 लीटर वाले 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किए गए, और जल्द 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और डोनेट करने का वादा किया.

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण फिलहाल कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहे मरीजों को राहत देने के कार्य में जुटा हुआ है. इसके साथ ही जेडीए का प्रवर्तन दस्ता अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई भी कर रहा है. सोमवार को जेडीए के दस्ते ने सीकर रोड पर एक बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया.

कोविड केयर सेंटर
कोविड केयर सेंटर

जेडीए की प्रवर्तन शाखा की ओर से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और अवैध कब्जे के मामलों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए, अविलंब और विधि सम्मत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. जेडीए के जोन 12 क्षेत्राधिकार हरमाड़ा से आगे मुख्य सीकर रोड टोडी मोड पर खसरा नंबर 2640, 2642, 2544 की करीब एक बीघा बेशकीमती सरकारी जमीन पर कई सालों से कब्जा कर अतिक्रमण किया गया था.

पढ़ें- जयपुर : आरयूएचएस अस्पताल में 28 दिनों से चल रहा संघ का सेवा सहायता शिविर

एनएचएआई स्वामित्व की इस जमीन पर 4 टीनशेडनुमा दुकानें संचालित की जा रही थी. इसके अलावा दो कोठरीनुमा कमरे, एक बड़ा हॉल और अन्य अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था. जिसे तकनीकी और राजस्व शाखा की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा ध्वस्त करते हुए, सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस जमीन पर जेडीए संपत्ति के बोर्ड लगाए गए. इस जमीन की अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

उधर, बीलवा स्थित कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में भामाशाह आगे बढ़ कर दान कर रहे हैं. सोमवार को राजस्थान हस्तशिल्प निर्यातक संघ की ओर से 5 लीटर वाले 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किए गए, और जल्द 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और डोनेट करने का वादा किया.

Last Updated : May 18, 2021, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.