ETV Bharat / city

JDA प्रवर्तन दस्ते ने हटाया अतिक्रमण, अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त - Jaipur Development Authority News

राजधानी में शनिवार को जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जेडीए स्वामित्व की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. जेडीए की टीम ने गोवर्धनपुरा में 4 बीघा और ग्राम मथुरावाला में करीब 2000 वर्ग मीटर अवैध निर्माण ध्वस्त किए.

Jaipur Development Authority News, जयपुर विकास प्राधिकरण न्यूज
JDA प्रवर्तन दस्ते ने हटाया अतिक्रमण
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 10:59 PM IST

जयपुर. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए जेडीए स्वामित्व की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. जेडीए की टीम ने गोवर्धनपुरा में 4 बीघा और ग्राम मथुरावाला में करीब 2000 वर्ग मीटर अवैध निर्माण ध्वस्त किए.

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के अनुसार जोन 14 में रिंग रोड के पास गोवर्धनपुरा के खसरा नंबर 65 में जेडीए स्वामित्व की करीब 4 बीघा भूमि पर तारबंदी, मिट्टी के ढोल और पिल्लर लगाकर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था, जिन्हें जेसीबी की सहायता से हटाया गया. इसी तरह ग्राम मथुरावाला के खसरा नंबर 100 में जेडीए स्वामित्व की करीब 2000 वर्ग मीटर भूमि पर तारबंदी और पिल्लर लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया, जिन्हें बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया.

पढ़ें- जयपुर हेरिटेज नगर निगम के आयुक्त पद पर लोकबंधु ने संभाला पदभार

ग्राम किशनपुरा में खसरा नंबर 237 में आम रास्ता की भूमि पर खातेदारों की ओर से तारबंदी कर अतिक्रमण कर लिया उसे भी जेसीबी से हटाकर उन्हें पाबंद किया गया. वहीं ज़ोन 12 सिरसी रोड पर ग्राम बसेड़ी में खसरा नंबर 71,97, 106, 112 और 179 चारागाह और जेडीए स्वामित्व की करीब 30 बीघा भूमि पर तारबंदी, टीन शेड, छप्पर करके अवैध निर्माण से खेती की जा रही थी, जिन्हें बुलडोजर की सहायता से हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया.

साथ ही भूखंड संख्या 13 द्रोणपुरी कॉलोनी में पृथ्वीराज नगर उत्तर में स्टील पार्किंग की भूमि पर अवैध रूप से फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा था, जिन्हें बुलडोजर और मजदूरों की सहायता से जमींदोज किया गया.

जयपुर. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए जेडीए स्वामित्व की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. जेडीए की टीम ने गोवर्धनपुरा में 4 बीघा और ग्राम मथुरावाला में करीब 2000 वर्ग मीटर अवैध निर्माण ध्वस्त किए.

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के अनुसार जोन 14 में रिंग रोड के पास गोवर्धनपुरा के खसरा नंबर 65 में जेडीए स्वामित्व की करीब 4 बीघा भूमि पर तारबंदी, मिट्टी के ढोल और पिल्लर लगाकर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था, जिन्हें जेसीबी की सहायता से हटाया गया. इसी तरह ग्राम मथुरावाला के खसरा नंबर 100 में जेडीए स्वामित्व की करीब 2000 वर्ग मीटर भूमि पर तारबंदी और पिल्लर लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया, जिन्हें बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया.

पढ़ें- जयपुर हेरिटेज नगर निगम के आयुक्त पद पर लोकबंधु ने संभाला पदभार

ग्राम किशनपुरा में खसरा नंबर 237 में आम रास्ता की भूमि पर खातेदारों की ओर से तारबंदी कर अतिक्रमण कर लिया उसे भी जेसीबी से हटाकर उन्हें पाबंद किया गया. वहीं ज़ोन 12 सिरसी रोड पर ग्राम बसेड़ी में खसरा नंबर 71,97, 106, 112 और 179 चारागाह और जेडीए स्वामित्व की करीब 30 बीघा भूमि पर तारबंदी, टीन शेड, छप्पर करके अवैध निर्माण से खेती की जा रही थी, जिन्हें बुलडोजर की सहायता से हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया.

साथ ही भूखंड संख्या 13 द्रोणपुरी कॉलोनी में पृथ्वीराज नगर उत्तर में स्टील पार्किंग की भूमि पर अवैध रूप से फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा था, जिन्हें बुलडोजर और मजदूरों की सहायता से जमींदोज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.