जयपुर. कांग्रेस संगठन के खर्चे के लिए पैसों का इंतजाम कहां से हो इसके लिए देश में ICC ने मनमोहन सिंह कमेटी बनाई थी. जिसमें मंत्रियों और विधायकों को अपनी 1 महीने की सैलरी संगठन में जमा करानी होती है.
साल 2019 में मनमोहन सिंह कमेटी को पैसे जमा करवाने के लिए 31 दिसंबर अंतिम तारीख है. लेकिन अब तक सिर्फ दो दर्जन विधायक और मंत्री ही अपने पैसे जमा करवाने पहुंचे. इनमें से भी ज्यादातर विधायक वह है जो पैसे जमा करवाने तो गए, लेकिन वह कैश लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे.
पढ़ें- गहलोत सरकार में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, 8 RAS अफसरों के हुए तबादले
जबकि नए नियमों के अनुसार 2 हजार से ज्यादा कैश पार्टी नहीं ले सकती है. ऐसे में 2 में से 1 दर्जन विधायक और मंत्री यह पैसा जमा नहीं करवा सके. वहीं, प्रदेश कांग्रेस ने मनमोहन सिंह कमेटी में पैसे जमा करवाने की तारीख को 31 दिसंबर से बढ़ाकर 10 जनवरी कर दिया है.
बता दें कि मनमोहन सिंह कमेटी के अनुसार मंत्री, विधायक और चुने हुए निगम निकाय के जनप्रतिनिधियों को अपनी 1 माह की सैलरी संगठन में जमा करानी होती है. वहीं, संगठन के प्रदेश कांग्रेस के सदस्य को 300 रुपए और AICC सदस्य को 600 रुपए सालाना जमा कराने होते हैं. मनमोहन सिंह कमेटी के तहत जमा होने वाले पैसे के लिए राजस्थान से पहला चेक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भेजा है.