जयपुर. सीएम अशोक गहलोत मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कामों को गति देने के साथ-साथ गुणवत्ता पर फोकस किया जाए. सीएम ने कहा कि मिशन की योजना में ही स्थानीय स्तर पर लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. ऐसे में आमजन को मिशन से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान पर जोर दिया जाए.
पढ़ें : ग्रामीण क्षेत्रों में दिये जाने वाले घरेलू नल कनेक्शन में तेजी लाई जाए : मुख्य सचिव
अतिरिक्त मुख्य सचिव जलदाय विभाग सुधांश पंत ने प्रस्तुतीकरण में बताया कि मिशन के तहत प्रदेशभर के 43 हजार 364 गांवों के कुल एक करोड़ एक लाख घरों को पेयजल कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित है. इसके तहत मिशन की बेहतर क्रियान्विति के लिए राज्य, जिला एवं ग्राम स्तर पर संचालन एवं माॅनिटरिंग समितियां गठित की गई हैं, जो लगातार बैठकों के माध्यम से प्रगति की नियमित समीक्षा कर रही हैं. बैठक में जलदाय मंत्री बीडी कल्ला, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, जलदाय विभाग की विशिष्ट सचिव श्रीमती उर्मिला राजोरिया सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने तीन क्रिटिकल एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी...
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से बानसूर विधानसभा क्षेत्र के हरसोरा, बानसूर एवं नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए विधायक कोष से खरीदी गई तीन क्रिटिकल एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा, चिकित्सा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग, श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली, विधायक शकुन्तला रावत, श्रीमती साफिया जुबेर एवं संदीप कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.