जयपुर. शहर के युवा पत्रकार आशीष शर्मा के परिवार के साथ नियति ने क्रूर मजाक किया है. कुछ दिन पहले आशीष शर्मा, उनके पिताजी और माताजी कोरोना संक्रमित हो गए थे. आशीष शर्मा के निधन से 10 दिन पहले ही उनकी माताजी का निधन हुआ था.
आशीष शर्मा की बड़ी बहन आभा शर्मा ने ही अपनी मां को मुखाग्नि दी थी. इसके बाद गुरुवार को आशीष शर्मा की कोरोना से लड़ते हुए मौत हो गई. जब मां ने दम तोड़ा तो बेटा और पति कोरोना से जंग लड़ रहे थे. शुक्रवार को अपने भाई आशीष शर्मा को मुखाग्नि देते समय आभा ने अपने भाई को हाथ जोड़कर अंतिम प्रणाम किया.
पढ़ें- Black Fungus का इंजेक्शन उपलब्ध कराने में लापरवाही कर रही Modi सरकारः गहलोत
इस दौरान जिस किसी ने भी वह मंजर देखा उसकी आंख से आंसू बह निकले. 10 दिन पहले जिस बेटी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी, शुक्रवार को उसी बेटी ने अपने भाई को मुखाग्नि दी. दिवंगत पत्रकार आशीष के पिता अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. अभी तक पिता को यह पता नहीं है कि पत्नी और बेटा दुनिया को अलविदा कह गए हैं.