जयपुर. दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'छपाक' को प्रदेश में कर मुक्त करने से जुड़े सवाल पर राजस्थान विधानसभा में जमकर बवाल हुआ. हंगामा इस कदर बढ़ा कि प्रश्नकाल के पहले सवाल के जवाब के दौरान ही भाजपा विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया. पूरे प्रश्नकाल के दौरान ही वो सदन में नहीं आए.
दरअसल मंगलवार को प्रश्नकाल में भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत ने फिल्म छपाक से जुड़ा सवाल लगाया था. जिसके जवाब में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा की 6 माह के लिए इस फिल्म को प्रदेश में जीएसटी से कर मुक्त किया गया था. जो राज्य सरकार का नीतिगत निर्णय था. धारीवाल ने यह भी कहा कि लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित इस फिल्म में एसिड अटैक पीड़िता के संघर्षपूर्ण जीवन और स्त्री सशक्तिकरण को दर्शाया गया है. यही कारण है कि फिल्म को प्रदेश में कर मुक्त किया गया. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इससे प्रेरणा ले सकें.
पढ़ेंः पुलवामा का 'दर्द': जयपुर के शहीद रोहिताश की शहादत को भूली सरकार, ना स्मारक बना..ना बदला स्कूल का नाम
इस पर शंकर सिंह रावत ने फिल्म की नायिका दीपिका पादुकोण का नाम लेकर कहा कि दीपिका वहीं अभिनेत्री है जो की जेएनयू (JNU) में देश विरोधी लोगों के साथ खड़ी थी. क्या इसी कारण प्रदेश में इस फिल्म को कर मुक्त किया गया है. इस पर स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी ने विधायक को इस मामले को जेएनयू विवाद से जोड़कर प्रश्न पूछने से रोका. ऐसे में भाजपा विधायकों ने आपत्ति करते हुए हंगामा शुरू कर दिया और नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए.
कटारिया ने भी पूछा सवाल, लेकिन स्पीकर ने दिया कुछ ऐसा जवाब-
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने खड़े होकर सवाल पूछा कि प्रदेश सरकार कम से कम यही बता दें की फिल्म छपाक को टैक्स फ्री करने का निर्णय जेएनयू में हुई घटना के बाद ही लिया गया या नहीं. जिस पर स्पीकर ने कटारिया को टोकते हुए कहा कि आप इस तरह का सवाल करना चाहते हैं तो कल्चर डिपार्टमेंट से जुड़ी चर्चा के दौरान इसे उठाइए. फिलहाल मैं इसकी स्वीकृती नहीं दूंगा.
पढ़ेंः पुलवामा का 'दर्द': कोटा के शहीद हेमराज मीणा का परिवार उस भयावह मंजर को याद कर सिहर उठता है...
इस पर हंगामा बढ़ा तो स्पीकर ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि सदन ढंग से चले और मंत्री उसका जवाब दे. मेरा ऐसा मानना है कि लेकिन इसके लिए सभी सदस्यों को अनुशासन में रहना बेहद जरूरी है और फिर स्पीकर ने इस मामले से जुड़े सवाल पूछने पर उसे अंकित नहीं करने की बात कह डाली. ऐसे में नाराज भाजपा विधायक सदन से वाकआउट कर गए.