जयपुर. जिले की चंदवाजी थाना पुलिस ने शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं. जयपुर ग्रामीण में 'मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी' अभियान के तहत व्यापक स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है. वहीं, कमेटी की ओर से गाइडलाइन का प्रचार प्रसार कर पालना करवाई जा रही है. पुलिस की ओर से हर गांव ढाणी में यह संदेश दिया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना करना हर नागरिक का कर्तव्य है.
साथ ही सभी सरकार के निर्देशों की पालना करें. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान अनुमत गतिविधियों के अलावा अनावश्यक सार्वजनिक स्थलों और सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान 10 मई से लेकर 24 मई तक आमजन अपने घरों में ही रहे. आपातकालीन परिस्थितियों और अनुमत गतिविधियों के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क पहने और सामाजिक दूरी की पालना करें. इसके साथ ही सभी कोरोना सबंधी निर्देशों की पूर्ण पालना करना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है.
पुलिस प्रशासन आमजन के सहयोग के लिए तत्पर है, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अनावश्यक घूमते पाए जाने वालों को क्वारंटाइन किया जाएगा. वहीं, कोरोना की जांच में नेगेटिव पाए जाने पर ही घर वापस भेजा जाएगा. इसके साथ ही विधि के अनुसार जुर्माना और अन्य कार्रवाई भी की जाएगी.
एसपी ने बताया कि मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत व्यापक स्तर पर कमेटी का गठन किया जा रहा है. आमजन से अपील की जाती है कि लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की समस्या आने पर गठित कमेटी का सहयोग लिया जा सकता है और समाधान किया जाएगा. साथ ही किसी प्रकार की कालाबाजारी और मूल्य से अधिक पैसे वसूलने वालों के बारे में पुलिस और प्रशासन को जानकारी दें. ताकि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके.