जयपुर. देश में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का दौर चल रहा है, इसमें जयपुर पीछे ना रह जाए इसके लिए निगम हर दिन नए प्रयास कर रहा है. खासकर इस बार सिटीजन फीडबैक को लेकर निगम कोई कोताही नहीं बरतना चाहता. यही वजह है कि अब निगम के अधिकारी-कर्मचारी शिक्षण और सामाजिक संस्थानों में जाकर सिटीजन फीडबैक एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर शहर को अंक दिलाने में जुटे हुए हैं.
इस संबंध में नोडल ऑफिसर हर्षित वर्मा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक के 1500 अंक हैं. जिसके लिए आम जनता से आठ सवाल पूछे जाएंगे. स्वच्छ सर्वेक्षण पोर्टल वेबसाइट, स्वच्छता एप और 1969 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी सिटीजन फीडबैक दे सकते हैं.
पढ़ें: जयपुर: 6 करोड़ से अधिक की लागत से एयरपोर्ट एप्रेन का होगा आधुनिकरण
उन्होंने बताया कि पिछली बार सिटीजन फीडबैक में 998 अंक मिले थे. जिसकी वजह से जयपुर को पिछड़ना पड़ा था. ऐसे में इस बार 1500 में से 1400 अंक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने ये भी साफ किया कि ज्यादा फीडबैक के अंक के साथ-साथ फीडबैक पॉजिटिव होने से ही बेहतर अंक मिलेंगे.
सिटीजन फीडबैक में पूछे जाने वाले 8 सवाल इस प्रकार से हैं-
1. क्या आप जानते हैं कि जयपुर शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में भाग ले रहा है? 100 अंक
2. अपने आसपास की सफाई के लिए आप अपने शहर को 200 में से कितने अंक देंगे? 200 अंक
3. आपके शहर के व्यवसायिक/सार्वजनिक क्षेत्र की सफाई के लिए आप 200 में से कितने अंक अपने शहर को देंगे? 200 अंक
4. क्या कचरा ले जाने वाले कार्मिक आपसे हमेशा गीला और सूखा कचरा अलग-अलग देने के लिए कहते हैं? 200 अंक
5. क्या आपके शहर के रोड डिवाइडर और सड़क के दोनों तरफ पेड़ लगे हुए हैं? 100 अंक
6. क्या आप अपने शहर के खुले में शौच मुक्त स्टेटस के बारे में जानते हैं? 50 अंक
7. क्या आप अपने शहर के और कचरा मुक्त स्टेटस के बारे में जानते हैं? 50 अंक
8. आपके शहर की सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई के लिए आप 200 में से कितने अंक देंगे? 200 अंक
बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण में केंद्र से आने वाली टीम द्वारा आमजन से सीधे संवाद कर या फोन के माध्यम से 8 सवाल पूछे जाएंगे. हर प्रश्न के लिए अंक निर्धारित हैं. अगर 95 प्रतिशत से ज्यादा लोग सवाल का सही और सकारात्मक जवाब देंगे, तो उस प्रश्न के पूरे अंक जयपुर को मिलेंगे.