जयपुर. जयपुर पोलो सीजन 2022 की शुरुआत 1 फरवरी यानी कल से होने जा रही है. राजस्थान पोलो क्लब की ओर से आयोजित होने वाले इस सीजन के विभिन्न टूर्नामेंट में देश-विदेश के कई खिलाड़ी भाग लेंगे. हर साल जयपुर पोलो सीजन जनवरी में शुरू हो जाता था लेकिन इस बार सर्दी की वजह से इसे देरी से शुरू किया जा रहा है. यह सीजन 27 फरवरी तक चलेगा.
इस मौके पर राज परिवार सदस्य और पोलो खिलाड़ी पद्मनाभ सिंह ने बताया कि इस बार खास बात यह (Jaipur Polo season 2022 schedule) होगी कि महिला पोलो के अलावा एग्जीबिशन मैच भी खेले जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस सीजन का मुख्य आकर्षण एक बार फिर 16 गोल का सवाई भवानी सिंह ओपन टूर्नामेंट होगा जिसका आयोजन 21 से 27 फरवरी तक किया जाएगा. इसके अलावा 14 गोल का सिरमौर कप टूर्नामेंट 14 से 20 फरवरी तक, 8 गोल गायत्री देवी मेमोरियल कपिल 1 से 6 फरवरी, 10 गोल का सवाई मानसिंह गोल्ड वास कप 7 से 13 फरवरी, 6 गोल आरपीसी कप 14 से 27 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा.
पढ़ें: पोलो सीजन: अशोक चांदना के शानदार खेल से चांदना स्पायरो जीता
इसके अलावा दूसरी बार दीया कुमारी फाउंडेशन की ओर से लेडीज पोलो मैच का आयोजन भी जयपुर में किया जाएगा. युवा प्रतिभागियों को मौका देने के लिए इस बार आउट ऑफ द हैट टूर्नामेंट भी जयपुर में आयोजित होगा. जबकि 19 फरवरी को जयपुर इंटरनेशनल शील्ड, 12 फरवरी को पृथ्वी सिंह बारिया कप और 5 फरवरी को रघु सीना माला माथुर मेमोरियल कप भी जयपुर में आयोजित होगा.
पढ़ें: World Bicycle Day: राजस्थान के राजवाड़ों की पहली पसंद थी साइकिल पोलो...यहां जानें साइकिल का इतिहास
ये खिलाड़ी लेंगे हिस्साः इस पोलो सीजन में पोलो के टॉप खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं जिनमें देश के ही नहीं बल्कि विदेश के भी पोलो खिलाड़ी खेलेंगे. इनमें बोलो सीजन में टॉमस एफ लोरेंटे (+8) ऑगस्टिन येसिया ग्रॉसी (+7) मैनुअल एफ लोरेंटे, क्रिस मैकेजी, जुआन क्रूज लोसादा (+6 ) डेनियल ओटामेंडी, लांस वॉटसन और सिमरन शेरगिल (+5) समीर सुहाग और सैयद शमशीर अली (+4) गजालो यानजोन और लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान (+3) चार्ली तिघे, सलीम आजमी (+2) और उदय कलान (+1) शामिल हैं. पोलो टूर्नामेंट में सेना के कुछ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे.