ETV Bharat / city

जयपुर में चोर मस्त, पुलिस पस्त...अब गारमेंट फैक्ट्री में लाखों रुपये की चोरी का CCTV फुटेज आया सामने

राजधानी में चोर बेखौफ होकर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. सांगानेर थाना क्षेत्र में गारमेंट फैक्ट्री में हुई लाखों रुपये की चोरी हुई है. वहीं, महेश नगर इलाके में पावर बाइक पर सवार दो चोरों ने मकान के अंदर घुसकर गैस सिलेंडर चुराया. सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं जुटा पा रही है.

Jaipur News, Theft cases, जयपुर पुलिस
जयपुर में बढ़ रही चोरी की वारदातें
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 7:49 PM IST

जयपुर. राजधानी में पुलिस द्वारा बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए की जा रही नाकाबंदी और रात्रि गश्त को चकमा देकर चोर पुलिस की नाक के नीचे वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं. राजधानी में पिछले 1 सप्ताह में चोरी की आधा दर्जन से भी अधिक वारदातें सामने आई हैं. इसमें से कुछ वारदातों के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं जुटा पा रही है. राजधानी के सांगानेर थाना क्षेत्र में गारमेंट फैक्ट्री में हुई लाखों रुपये की चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वहीं महेश नगर इलाके में भी पावर बाइक पर सवार होकर आए दो चोरों का फुटेज पुलिस के हाथ लगा है

जयपुर में बढ़ रही चोरी की वारदातें

पढ़ें: सीकर: व्यापारी को लूटने वाले बदमाशों से 7 लाख 90 हजार रुपए बरामद

सांगानेर थाना इलाके में मंगलवार को चोरों द्वारा कृष्णा विहार स्थित रामा हैंडीक्राफ्ट गारमेंट फैक्ट्री में ताला तोड़कर 30 लाख रुपए का सामान चुरा लिया गया. चोरों की यह वारदात फैक्ट्री में लगे हुए सीसीटीवी में कैद हुई है. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से दो चोर फैक्ट्री का ताला तोड़कर अंदर घुसे और महज कुछ ही मिनट में लाखों रुपए का सामान चुराकर पिकअप में लोड कर फरार हो गए. हालांकि वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश तेज कर दी है.

पढ़ें: नहीं थम रहे मादक पदार्थों की तस्करी के मामले, एक साल में एनडीपीएस एक्ट में 401 प्रकरण दर्ज

वहीं, दूसरी वारदात महेश नगर थाना इलाके में सामने आई है. यहां एक पावर बाइक पर सवार होकर आए दो चोरों ने एक मकान के अंदर घुसकर गैस सिलेंडर चुराया और वारदात को अंजाम देकर फरार होने से पहले एयर गन से दो फायर कर इलाके में सनसनी फैलाई. वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस बदमाशों के बाइक का नंबर जुटाने का प्रयास कर रही है. हालांकि दोनों ही वारदातों में अब तक पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं और चोरों का कोई भी ठोस सुराग पुलिस नहीं जुटा सकी है.

जयपुर. राजधानी में पुलिस द्वारा बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए की जा रही नाकाबंदी और रात्रि गश्त को चकमा देकर चोर पुलिस की नाक के नीचे वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं. राजधानी में पिछले 1 सप्ताह में चोरी की आधा दर्जन से भी अधिक वारदातें सामने आई हैं. इसमें से कुछ वारदातों के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं जुटा पा रही है. राजधानी के सांगानेर थाना क्षेत्र में गारमेंट फैक्ट्री में हुई लाखों रुपये की चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वहीं महेश नगर इलाके में भी पावर बाइक पर सवार होकर आए दो चोरों का फुटेज पुलिस के हाथ लगा है

जयपुर में बढ़ रही चोरी की वारदातें

पढ़ें: सीकर: व्यापारी को लूटने वाले बदमाशों से 7 लाख 90 हजार रुपए बरामद

सांगानेर थाना इलाके में मंगलवार को चोरों द्वारा कृष्णा विहार स्थित रामा हैंडीक्राफ्ट गारमेंट फैक्ट्री में ताला तोड़कर 30 लाख रुपए का सामान चुरा लिया गया. चोरों की यह वारदात फैक्ट्री में लगे हुए सीसीटीवी में कैद हुई है. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से दो चोर फैक्ट्री का ताला तोड़कर अंदर घुसे और महज कुछ ही मिनट में लाखों रुपए का सामान चुराकर पिकअप में लोड कर फरार हो गए. हालांकि वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश तेज कर दी है.

पढ़ें: नहीं थम रहे मादक पदार्थों की तस्करी के मामले, एक साल में एनडीपीएस एक्ट में 401 प्रकरण दर्ज

वहीं, दूसरी वारदात महेश नगर थाना इलाके में सामने आई है. यहां एक पावर बाइक पर सवार होकर आए दो चोरों ने एक मकान के अंदर घुसकर गैस सिलेंडर चुराया और वारदात को अंजाम देकर फरार होने से पहले एयर गन से दो फायर कर इलाके में सनसनी फैलाई. वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस बदमाशों के बाइक का नंबर जुटाने का प्रयास कर रही है. हालांकि दोनों ही वारदातों में अब तक पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं और चोरों का कोई भी ठोस सुराग पुलिस नहीं जुटा सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.