ETV Bharat / city

पुलिस मुख्यालय को किया गया सैनिटाइज, तापमान जांचने के बाद नगर निगम में दिया जा रहा प्रवेश - jaipur news

मॉडिफाइड लॉकडाउन में अब जयपुर नगर निगम प्रशासन ने भी मुख्यालय में प्रवेश से पहले थर्मल गन से अधिकारी, कर्मचारी और आगंतुकों के तापमान की जांच शुरू की है. तापमान सामान्य पाए जाने पर ही परिसर में एंट्री दी जा रही है. इसके साथ ही आज लाल कोठी सब्जी मंडी और पुलिस मुख्यालय को भी सैनिटाइज किया गया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
संक्रमण से बचने के लिए नगर निगम अपना रहा सभी सुरक्षा उपाय
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 5:23 PM IST

जयपुर. कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए नगर निगम सभी सुरक्षा उपाय अपना रहा है. राजधानी के कोने-कोने को सैनिटाइज करने में जुटे निगम प्रशासन ने मंगलवार को लाल कोठी सब्जी मंडी और पुलिस मुख्यालय को सैनिटाइज किया.

संक्रमण से बचने के लिए नगर निगम अपना रहा सभी सुरक्षा उपाय

निगम के फायर ब्रिगेड वाहनों से यहां सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया. इस संबंध में निगम आयुक्त ने बताया कि पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से शहर की सुरक्षा में तैनात है. ऐसे में उनका मुख्यालय भी सुरक्षित रहे और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा रहे, इसके लिए पुलिस मुख्यालय को सैनिटाइज करने का काम किया है.

पढ़ेंः बीजेपी सांसद ने ऐसा क्या कह दिया कि लोग ट्रोल करने लगे...

वहीं मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होने के चलते अब निगम परिसर में आगंतुक भी पहुंचने लगे हैं. ऐसे में निगम मुख्यालय के एंट्री गेट पर थर्मल गन से आगंतुक ही नहीं अधिकारियों-कर्मचारियों का भी तापमान जांचा जा रहा है और तापमान सामान्य आने पर ही उनको प्रवेश दिया जा रहा है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
संक्रमण से बचने के लिए नगर निगम अपना रहा सभी सुरक्षा उपाय

इसके अलावा मुख्य द्वार पर ही हाथों को सैनिटाइज करने और मास्क भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस संबंध में निगम कमिश्नर ने बताया कि प्रशासन पूरे शहर को वायरस फ्री रखने के लिए सैनिटाइज करने में जुटा है.

पढ़ें- पाली में खुलेगा सीमेंट, छाता और मेहंदी उद्योग, लॉकडाउन की शर्तों की होगी पालना

ऐसे में निगम मुख्यालय में भी एहतियात बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने निगम कर्मचारियों और यहां पहुंचने वाले आगंतुकों से भी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने की अपील की.

बता दें कि नगर निगम सफाई के कार्य के साथ-साथ 40 फायर ब्रिगेड और 110 हाथ से चलने वाली मशीनों से शहर भर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवा रहा है. इसके अलावा जरूरतमंदों को फूड पैकेट और सूखा राशन भी उपलब्ध करा रहा है.

जयपुर. कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए नगर निगम सभी सुरक्षा उपाय अपना रहा है. राजधानी के कोने-कोने को सैनिटाइज करने में जुटे निगम प्रशासन ने मंगलवार को लाल कोठी सब्जी मंडी और पुलिस मुख्यालय को सैनिटाइज किया.

संक्रमण से बचने के लिए नगर निगम अपना रहा सभी सुरक्षा उपाय

निगम के फायर ब्रिगेड वाहनों से यहां सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया. इस संबंध में निगम आयुक्त ने बताया कि पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से शहर की सुरक्षा में तैनात है. ऐसे में उनका मुख्यालय भी सुरक्षित रहे और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा रहे, इसके लिए पुलिस मुख्यालय को सैनिटाइज करने का काम किया है.

पढ़ेंः बीजेपी सांसद ने ऐसा क्या कह दिया कि लोग ट्रोल करने लगे...

वहीं मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होने के चलते अब निगम परिसर में आगंतुक भी पहुंचने लगे हैं. ऐसे में निगम मुख्यालय के एंट्री गेट पर थर्मल गन से आगंतुक ही नहीं अधिकारियों-कर्मचारियों का भी तापमान जांचा जा रहा है और तापमान सामान्य आने पर ही उनको प्रवेश दिया जा रहा है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
संक्रमण से बचने के लिए नगर निगम अपना रहा सभी सुरक्षा उपाय

इसके अलावा मुख्य द्वार पर ही हाथों को सैनिटाइज करने और मास्क भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस संबंध में निगम कमिश्नर ने बताया कि प्रशासन पूरे शहर को वायरस फ्री रखने के लिए सैनिटाइज करने में जुटा है.

पढ़ें- पाली में खुलेगा सीमेंट, छाता और मेहंदी उद्योग, लॉकडाउन की शर्तों की होगी पालना

ऐसे में निगम मुख्यालय में भी एहतियात बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने निगम कर्मचारियों और यहां पहुंचने वाले आगंतुकों से भी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने की अपील की.

बता दें कि नगर निगम सफाई के कार्य के साथ-साथ 40 फायर ब्रिगेड और 110 हाथ से चलने वाली मशीनों से शहर भर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवा रहा है. इसके अलावा जरूरतमंदों को फूड पैकेट और सूखा राशन भी उपलब्ध करा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.