जयपुर. राजधानी जयपुर की जयसिंह पुरा खोर थाना पुलिस ने लूट की (Jaipur Police has arrested two accused) वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लूट की वारदात के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पीड़ित को चाय पिलाने के बहाने ले जाकर शराब पिलाई थी. इसके बाद शराब के नशे में ताबड़तोड़ वार करके घायल कर दिया.
आरोपी बदमाश पीड़ित को मरा हुआ समझकर बाइक और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में ब्रह्मपुरी निवासी आरोपी अमन नायक और श्याम सैनी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक 3 अक्टूबर की देर रात को आरोपियों ने लूट के इरादे से पीड़ित को चाय पिलाने की बात कहकर लालवास बंधे के पास ले जाकर मारपीट की. मारपीट में घायल पीड़ित के बेहोश होने के बाद चेहरे पर पत्थर से वार करके लहूलुहान कर दिया. पीड़ित को मरा हुआ समझकर आरोपी मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. जांच के बाद पुलिस ने ब्रह्मपुरी निवासी आरोपी अमन नायक और श्याम सैनी को गिरफ्तार कर लिया है.
जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी सत्यपाल यादव के मुताबिक पीड़ित मुकेश महावर मोबाइल चार्ज लगाने के लिए एक दुकान पर रुका था. जहां आरोपियों से जान पहचान हुई. इस दौरान दोनों आरोपी पीड़ित को चाय पिलाने के बहाने ले गए. जहां आरोपियों ने पीड़ित को शराब पिलाई. शराब पिलाने के बाद उसे मारपीट करके घायल कर दिया. राह चलते लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल मुकेश को अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस की कार्रवाई से इलाज मिलने पर पीड़ित की जान बच गई. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.