जयपुर. कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस प्रशासन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए लगातार सख्ती बरत रहा है. इसके साथ ही गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 24 घंटे में 1332 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 41 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूल किया है.
पुलिस का नजर खासकर उन लोगों पर ज्यादा है, जो सार्वजनिक स्थानों पर थूकते हैं. जयपुर पुलिस ने कोरोनाकाल के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले करीब 13224 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 26 लाख 44 हजार 800 रुपए जुर्माना भी वसूल किया है.
पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने काटे 24 हजार लोगों के चालान, 37 लाख का राजस्व वसूला
कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन ठीक से हो इसके लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा पूरे क्षेत्र में दिन-रात 378 स्थानों पर नाकाबंदी की हुई है. जिन पर हर एक वाहन को चेक किया जा रहा है. जगह-जगह थूकना, सार्वजनिक दूरी ना बनाना, मास्क नहीं पहनना, और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. साथ ही कोई ढ़िलाई ना करते हुए धड़ाधड़ चलान काट रही है. ताकि लोग ऐसी गलती दोबारा ना करें.
जयपुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर न्यूनतम 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने पर 24 घंटे में 1265 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 लाख 26 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. वहीं यातायात नियमों के उल्लंघन पर 24 घंटों में 16 वाहनों के भी चालान काटे गए हैं.
पढ़ें: जयपुर पुलिस ने 2 महीने में 1.70 लाख लोगों के काटे चालान
कोरोना काल में पुलिस प्रशासन के द्वारा काटे गए अब तक के चलानों की बात करें तो जयपुर पुलिस ने फेस मास्क नहीं लगाने पर 55062 लोगों से 1 करोड़ 70 लाख 74 हजार 900 रुपये, फेस मास्क नहीं लगाने पर 55062 लोगों से 1 करोड़ 70 लाख 74 हजार 900 रुपये, फेस मास्क नहीं पहनने पर 2856 दुकानदारों से 14 लाख 28 हजार रुपए, पान गुटखा या तंबाकू विक्रय करने पर 26 लोगों से 21500 रुपये, सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने पर 3,34,302 लोगों से 3 करोड़ 34 लाख 30 हजार 900 रुपए का जुर्माना वसूल किया है.
जयपुर में सभी थानों से करीब 207 विशेष टीमों का गठन किया गया है. जो लगातार कोरोनाकाल के दौरान प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा भी समय-समय पर मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही आमजन से अपील की जा रही है कि कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करें. मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.
पढ़ें: सीकर: बेवजह घूमने वालों पर प्रशासन की नजर टेढ़ी, वाहन जब्त कर काटे चालान
चौमूं: मोबाइल टावर पर चढ़ा 12 साल का बालक, SHO समेत DSP भी मौके पर पहुंचे
जयपुर में चौमूं के कालाडेरा कस्बे की बेरा की ढाणी में 12 साल का एक बालक निजी मोबाइल कंपनी के टावर पर चढ़ गया. स्थानीय लोगों ने सब बालक को टावर पर चढ़े हुए देखा तो कालाडेरा पुलिस को इसकी सूचना दी. इधर मौके पर तमाशा देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई.
मामले की सूचना पर कालाडेरा थानाधिकारी हरविंदर सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बालक को नीचे उतारने की कड़ी मशक्कत की लेकिन बालक नीचे नहीं उतरा. इस दौरान एक बार तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. वहीं मामले की सूचना मिलने पर गोविंदगढ़ डीएसपी संदीप सारस्वत भी मौके पर पहुंचे. वहीं सिविल डिफेंस की टीम को भी सूचना दी गई.
पढ़ें: ठेके पर जाकर बोला मैं थानेदार हूं...धमकाते हुए कहा बोतल पैक कर दो, सेल्समैन के शक हुआ तो खुली पोल
थानाधिकारी हवेंद्र सिंह ने मनोवैज्ञानिक तरीके से समझाइश कर बालक को डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत करके मोबाइल टावर से नीचे उतारा. तब जाकर पुलिस को राहत मिली. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल टावर पर चढ़ने वाला बालक चांद कुमावत मानसिक रूप से विक्षिप्त है. फिलहाल पुलिस ने बालक को परिजनों के हवाले कर दिया है.